Last Updated:
Shahrukh Khan Birthday Special: शाहरुख खान दिल्ली के डेपॉल, शुक्ला पान हाउस, एवरग्रीन स्वीट शॉप, गोल मार्केट, मूलचंद पराठस और निरूलस में अक्सर जाते थे. यहां उनकी कई यादें जुड़ी हैं.
दिल्ली में डेपॉल की काफी शाहरुख खान की सबसे फेवरेट मानी जाती है. शाहरुख खान कई इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि जब वह दिल्ली रहा करते थे, तो तब वह यहां से कॉफी पिया करते थे. यह दुकान दिल्ली के कनॉट प्लेस में आज भी मौजूद है.

यह दुकान राजेंद्र नगर के डीडीए मार्केट में है. एक समय में यहां पर शाहरुख खान जब रहा करते थे, तो वह इस दुकान पर अपने दोस्तों के साथ चाय पीने और सिगरेट पीने आया करते थे. दुकान के मालिक ने एक इंटरव्यू में साफ बताया है कि उनकी दुकान पर शाहरुख खान आया करते थे.

यह पान की दुकान शुक्ला पान हाउस के नाम से चाणक्यपुरी में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है. इस दुकान के मालिक का कहना है कि शाहरुख खान यहां पर अक्सर तब आया करते थे जब वह सीरियल फौजी में काम कर रहे थे. तब वह यहां से पान खाते थे और सिगरेट भी पिया करते थे.

दिल्ली ग्रीन पार्क इलाके में मौजूद एवरग्रीन स्वीट शॉप शाहरुख खान का वह फेवरेट स्पॉट हुआ करता था. जहां पर आकर वह जलेबी और छोले भटूरे खाया करते थे. वह यह कई बार अपने इंटरव्यू में बता चुके हैं.

शाहरुख खान कई इंटरव्यूज में यह भी बता चुके हैं कि वह दिल्ली के गोल मार्केट एरिया से ही अक्सर अपने स्कूल के दिनों में अपने बाल कटवाया करते थे. क्योंकि यह एरिया उनके स्कूल के पास था.

शाहरुख खान कई बार कई इंटरव्यूज में यह भी बता चुके हैं कि वह दिल्ली में मूलचंद पराठस के पास रात को आ जाया करते थे और यहां पर अपने दोस्तों के साथ बैठकर वह पराठे खाये करते थे और चाय पिया करते थे.

यह दुकान उन दुकानों में से एक है, जहां से शाहरुख खान की प्रेम कहानी शुरू हुई थी. वह यहां पर गौरी खान के साथ कॉफी डेट पर आया था थे. यह दुकान आज भी निरूलस के नाम से कनॉट प्लेस पर मौजूद है.

