Thursday, January 15, 2026
HomeदेशSonam Raghuwanshi Update : 'सिर पर दोनों ओर से...' सामने आई राजा...

Sonam Raghuwanshi Update : ‘सिर पर दोनों ओर से…’ सामने आई राजा रघुवंशी की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट, बड़ा खुलासा


Last Updated:

Raja Raghuvanshi Murder News : इंदौर के कारोबारी राजा रघवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राजा की हत्या धारदार हथियार से की गई थी. राजा के सिर पर दो जा…और पढ़ें

इंदौर के कारोबारी राजा रघवंशी की सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सिर पर दो बार किया गया था धारदार हथियार से हमला..

नई दिल्ली/इंदौर. इंदौर के कारोबारी राजा रघवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है. 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई में मिला था. 3 जून को मेघालय पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया था. पोस्ट मार्टम के बाद ही मेघालय सरकार ने एसआईटी का गठन किया था. राजा की हत्या धारदार हथियार से की गई. राजा के सिर पर दोनों ओर से वार किया गया. यानी राजा के सिर के आगे और पिछले हिस्से पर धारदार हथियार से हमला किया गया. चोटें जानलेवा थी. चोटों की वजह से ही राजा की मौत हुई. अब पीएम रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है.

राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी. दोनों 22 मई को हनीमून के लिए मेघालय गए थे. राजी के शव मिलने के बाद से ही सोनम लापता था. पूरे 17 दिन बाद उसे गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया. सोनम को गाजीपुर के सखी वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है. सेंटर के बाहर भारी तादाद में उत्तर प्रदेश पुलिस तैनात हैं. किसी भी वक्त यहां से सोनम को गाजीपुर के जिला अदालत के लिए निकाला जा सकता है. मजिस्ट्रेट के सामने मेघालय पुलिस सोनम की ट्रांसिट डिमांड मांगेगी.

सोनम रघुवंशी की शादी का वीडियो वायरल

सोनम रघुवंशी की शादी का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में राजा रघुवंशी सोनम की मांग भरते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में सोनम जरा भी खुश नजर नहीं आ रही है. वीडियो में सोनम के चेहरे पर खुशी का कोई भाव नजर नहीं आ रहा. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.

authorimg

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

homenation

‘सिर पर दोनों ओर से…’ सामने आई राजा रघुवंशी की PM रिपोर्ट, बड़ा खुलासा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments