सांकेतिक फोटो
जो लोग फोर्स में नौकरी करने का सपना देखते हैं और सेना में अधिकारी के तौर पर भर्ती होने की प्रबल इच्छा रखते हैं, उन सभी के लिए ये खबर फायदेमंद साबित होगी। सबसे पहले उम्मीदवारों को यूपीएससी एनडीए या सीडीएस लिखित परीक्षा पास करनी होती है। इसमें जो उम्मीदवार सफलता का परचम लहराते हैं, वे सभी SSB Interview में शामिल होने के पात्र होते हैं। अब सवाल आता है कि क्या होता है इस एसएसबी साक्षात्कार में, कितने दिन का होता है? आइए इस खबर के जरिए इन सवालों के जवाबों को जानते हैं।
सबसे पहले बता दें कि एसएसबी साक्षात्कार पांच दिन का होता है। तो आइए जानते हैं कि इस पांच दिन के इंटरव्यू में क्या होता है।
एसएसबी इंटरव्यू प्रोसेस
- पहला दिन: SSB इंटरव्यू का पहला चरण स्क्रीनिंग टेस्ट का होता है। इसमें चेस्ट नंबर दिए जाते हैं।
- दूसरा दिन: पहले दिन में चयनित हुए उम्मीदवार इस चरण में शामिल होते हैं। इस चरण में सायकॉलॉजिकल टेस्ट किया जाता है। यह मुख्यत: मानसिक और बौद्धिक टेस्ट (Mental and Intellectual Test) के लिए निर्धारित किया जाता है, जिसमें चार मेन टेस्ट होते हैं। चार टेस्ट में – रोट टेस्ट (Thematic Apperception Test- TAT), वर्ड एसोसिएशन टेस्ट (Word Association Test- WAT), Situation Reaction Test- SRT, मनोवैज्ञानिक टेस्ट (Self Description Test)।
- तीसरा दिन: SSB इंटरव्यू के तीसरे दिन में सेलेक्टेड उम्मीदावरों को बहुत से टास्क करने के लिए दिए जाते हैं। इस राउंड में ग्रुप डिस्कशन (GD) और ग्रुप टास्क (Group Task) आयोजित किए जाते हैं। यह टेस्ट यह तय करता है कि उम्मीदवार प्रेशर में किस प्रकार काम करता है और समूह में कॉर्डिनेशन बनाए रखता है या नहीं।
- चौथा दिन: इस राउंड में उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट होता है, जिसमें कुछ शारीरिक टेस्ट होते हैं (जैसे कि: 5 किलोमीटर की दौड़, शरीर की ताकत और सहनशक्ति की जांच के लिए शारीरिक टेस्ट जैसे पुश-अप्स, चिन-अप्स आदि)।
- पांच दिन: यह एसएसबी इंटरव्यू का आखिरी दिन है। इस राउंड में उम्मीदवारों का पर्सनल इंटरव्यू किया जाता है। इस राउंड में उम्मीदवारों की नेतृत्व क्षमता, बोलने की शैली, चुनौतियों को सुलझाने का हुनर, बौद्धिक क्षमता, निर्णय लेने की शक्ति, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व को परखा जाता है।
ये भी पढ़ें- SSC LDC, JSA फाइनल रिजल्ट 2024 जारी, डायरेक्ट लिंक से करें चेक

