Monday, July 7, 2025
HomeएजुकेशनSSC एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए कौन कर सकता है अप्लाई?...

SSC एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए कौन कर सकता है अप्लाई? जानें यहां एलिजिबिलिटी


Image Source : FILE
प्रतीकात्मक फोटो

नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक शानदार खबर है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी SSC की तरफ से मल्टी-टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इसके लिए आवेदन करना है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं। अब सवालआता है कि इस भर्ती के लिए अप्लाई करने की एलिजिबिलिटी क्या है? आइए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के जवाब को जानते हैं। 

आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा?

नीचे बताए गए बिंदुओं के माध्यम से उम्मीदवार आवेदन करने के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा को समझ सकते हैं। 

  • एमटीएस पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18-25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। दूसरी भाषा में कहें तो मिनिमम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष। 
  • हवलदार पद और विभिन्न विभागों में एमटीएस के कुछ पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। दूसरी भाषा में कहें तो मिनिमम 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष। 
  • पात्र आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में छूट लागू होगी।
  • इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का कक्षा 10वीं या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है।

आवेदन करने की आखिरी तिथि?

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए 24 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं, जोकि लास्ट डेट है। आवेदन शुल्क भुगतान विंडो 25 जुलाई को बंद हो जाएगी। जो अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन करेंगे, वे सभी 29 से 31 जुलाई के बीच अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकेंगे। 

कब होगा परीक्षा का आयोजन?

एसएससी एमटीएस और हवलदार कंप्यूटर आधारित परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी।

रिक्ति विवरण?

आयोग ने अब तक 1075 रिक्तियों की घोषणा की है, जो हवलदार पद के लिए हैं। 

क्या है आवेदन शुल्क?

एसएससी एमटीएस, हवलदार परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) और आरक्षण के लिए पात्र भूतपूर्व सैनिकों (ईएसएम) से संबंधित उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments