Sunday, July 20, 2025
HomeएजुकेशनSSC CHSL 2025 के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, डायरेक्ट...

SSC CHSL 2025 के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई


Image Source : PEXELS
प्रतीकात्मक फोटो

SSC CHSL 2025 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। स्टाफ सेलेक्शन कमीशन यानी एसएससी की तरफ से आज, 18 जुलाई को संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (सीएचएसएल) परीक्षा 2025 के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा। जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक किसी कारणवश अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं कर पाया है वे सभी आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in  पर जाकर अप्लाई कर दें। आवेदन शुल्क का भुगतान कल 19 जुलाई को रात्रि 11 बजे तक किया जा सकता है। आवेदन पत्रों को संपादित करने की विंडो 23 जुलाई को खुलेगी और 24 जुलाई को बंद हो जाएगी।

कब होगी परीक्षा?

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 8 से 18 सितंबर तक आयोजित करेगा। टियर 2 परीक्षा अगले साल फरवरी-मार्च में होनी है।

वैकेंसी डिटेल

इस भर्ती अभियान के जरिए लगभग 3,131 रिक्तियों को भरा जाएगा। रिक्तियों की अंतिम संख्या समय पर निर्धारित की जाएगी और यदि संख्या में परिवर्तन होता है, तो इसे बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर साझा किया जाएगा।

डायरेक्ट लिकं

पात्रता मानदंड

  • जिन उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी, 2026 को 18-27 वर्ष के बीच हो (जिनका जन्म 2 जनवरी, 1999 से पहले और 1 जनवरी, 2008 के बाद न हुआ हो) वे सभी सीएचएसएल 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
  • उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और कर्मचारी चयन आयोग में डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)/डीईओ ग्रेड ‘ए’ के पद के लिए उम्मीदवारों को गणित विषय के साथ विज्ञान स्ट्रीम में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • एलडीसी/जेएसए और डीईओ/डीईओ ग्रेड ‘ए’ (विभाग/मंत्रालय में डीईओ को छोड़कर) पद के लिए, उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • जो उम्मीदवार 12वीं की बोर्ड परीक्षा दे चुके हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे 1 जनवरी, 2026 को या उससे पहले आवश्यक योग्यता पूरी कर लें।
  • SSC CHSL 2025 के लिए आवेदन शुल्क ₹100 है। आरक्षण के पात्र महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजन और भूतपूर्व सैनिक (ESM) उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

आवेदन पत्र भरने में किसी भी कठिनाई के मामले में उम्मीदवार आयोग के टोल-फ्री नंबर 18003093063 पर संपर्क कर सकते हैं।

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments