प्रतीकात्मक फोटो
अगर आप भी SSC MTS और हवलदार भर्ती के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जल्द ही एसएससी एमटीएस और हवलदार पदों पर भर्ती के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया को बंद कर दिया जाएगा। जो उम्मीदवार मल्टी-टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर दें। इसके आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 29 जुलाई को खुलेगी और 31 जुलाई 2025 को बंद होगी। अब सवाल आता है कि इसके लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को अधिकतम आयु कितनी होनी चाहिए। आइए इस खबर के जरिए इस प्रश्न के जवाब को जानते हैं।
आवेदन करने की आयु सीमा?
- एमटीएस के लिए: उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए (अर्थात उम्मीदवारों का जन्म 02.08.2000 से पहले और 01.08.2007 के बाद न हुआ हो)। हम कह सकते हैं कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 25 वर्ष से ऊपर नहीं होनी चाहिए।
- हवलदार: उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए (अर्थात उम्मीदवारों का जन्म 02.08.1998 से पहले और 01.08.2007 के बाद न हुआ हो)। दूसरी तरह से कहें तो हवलदार पदों के लिए आवेदन उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होनी चाहिए।
कैसे करें अप्लाई?
- सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध एसएससी एमटीएस 2025 पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अब सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
- आखिरी में आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क ₹100/- है। महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांगजन (PwBD) और आरक्षण के पात्र भूतपूर्व सैनिकों (ESM) के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन भुगतान विधियों, जैसे BHIM UPI, नेट बैंकिंग, या वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, या RuPay डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
आवेदन करने की आखिरी तारीख?
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जुलाई है, इच्छुक उम्मीदवार एसएससी एमटीएस और हवलदार पदों के लिए इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें।
कब होगी परीक्षा
कंप्यूटर आधारित परीक्षा 20 सितंबर से 24 अक्तूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। इस भर्ती अभियान के तहत सीबीआईसी और सीबीएन में हवलदार के 1075 रिक्त पदों को भरा जाएगा।