प्रतीकात्मक फोटो
अगर आपने भी एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती के लिए आवेदन किया है और उसमें सुधार या संशोधन करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती के आवेदन में सुधार हेतु करेक्शन विंडो के खुलने की तारीख में बदलाव किया गया है। इस संबंध में स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिस भी जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस को चेक कर सकते हैं। बता दें कि पहले करेक्शन विंडो 29 जुलाई से 31 जुलाई तक के लिए खुलनी थी, जिसे अब बदल दिया गया है।
जारी किए गए नोटिस से मिली जानकारी के अनुसार, एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती के आवेदन में सुधार करने के लिए करेक्शन विंडो अब 4 अगस्त 2025 को ओपन होगी। कह सकते हैं इच्छुक कैंडिडेट्स 4 अगस्त से अपने एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती के आवेदन में करेक्शन कर सकेंग। उम्मीदवार 6 अगस्त 2025 रात 11 बजे तक फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे, इच्छुक इस तिथि तक या इससे पहले ऐसा कर दें।
नोटिस
शुल्क
आयोग पहली बार आवेदन में सुधार करने और संशोधित/संशोधित आवेदन पुनः जमा करने पर ₹200/- और दूसरी बार आवेदन में सुधार करने और संशोधित/संशोधित आवेदन पुनः जमा करने पर ₹500/- का एक समान सुधार शुल्क लगाएगा। सुधार शुल्क सभी उम्मीदवारों पर लागू होगा, चाहे उनका लिंग/श्रेणी कुछ भी हो। सुधार शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड में BHIM UPI, नेट बैंकिंग या वीज़ा, मास्टरकार्ड, मेस्ट्रो, रुपे डेबिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
कैसे कर सकेंगे करेक्शन
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारकि वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब लॉगिन विवरण दर्द कर लॉगिन करें।
- अब अपने फॉर्म को चेक करें और सुधार करें।
- इसके बाद शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- एक बार हो जाने पर, पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।