स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस
एलन मस्क की कंपनी Starlink भारत में अपनी सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च करने की तैयारी में है। जल्द ही कंपनी भारत में अपनी सैटेलाइट सर्विस शुरू कर सकती है। एलन मस्क की कंपनी को दूरसंचार विभाग की तरफ से कमर्शियल लॉन्चिंग के लिए अप्रूवल का इंतजार है। Starlink Satellite Communications Pvt. Ltd. ने भारत में अपनी आधिकारिक उपस्थिति दर्ज की है। कंपनी ने मुंबई के चांदिवली इलाके में ऑफिस स्पेस अगले 5 साल के लिए लीज पर लिया है। कंपनी भारत के 9 शहरों में अपना बेस स्टेशन बनाएगी, जिनमें मुंबई के अलावा दिल्ली से सटे नोएडा, चंडीगढ़, कोलकाता जैसे शहर शामिल हैं।
आज से ट्रायल शुरू
रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क की कंपनी ने मुंबई के चांदिवली इलाके में 1,294 वर्ग फुट का ऑफिस स्पेस 5 साल के लिए 2.33 करोड़ रुपये के किराये की लीज पर लिया। भारत में यह स्टारलिंक की पहली आधिकारिक मौजूदगी मानी जा रही है। इसके अलावा कंपनी आज से मुंबई में 30 और 31 अक्टूबर को टेक्निकल और सिक्योरिटी डेमो रन आयोजित कर रही है। डेमो रन के दौरान कंपनी अपने हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट नेटवर्क की क्षमता दिखाएगी।
इस ट्रायल के जरिए स्टारलिंक भारत में इंटरनेट कनेक्टिविटी के नए दौर की शुरुआत का संकेत दे रही है। माना जा रहा है कि इस सेवा से देश के दूर-दराज इलाकों में भी ब्रॉडबैंड इंटरनेट पहुंच सकेगा। ट्रायल के बाद भारत में स्टारलिंक की कमर्शियल लॉन्चिंग की रूपरेखा तय की जा सकती है। कंपनी को भारत में इंटरनेट सेवाओं के लिए सरकारी मंजूरी और स्पेक्ट्रम क्लियरेंस का इंतजार है। विशेषज्ञों के अनुसार, स्टारलिंक की एंट्री से भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेक्टर में बड़ी प्रतिस्पर्धा शुरू हो सकती है।
बिना नेटवर्क के चलेगा इंटरनेट
स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लॉन्च होने के बाद यूजर्स बिना किसी मोबाइल नेटवर्क के भी हाई स्पीड इंटरनेट सेवाओं का आनंद ले सकेंगे। स्टारलिंक की सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस खास तौर पर उन इलाकों के लिए फायदेमंद होगा, जहां मोबाइल टावर लगाना नामुमकिन है। स्टारलिंक के अलावा जियो और एयरटेल भी भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की तैयारी में है। वहीं, Amazon भी अपनी Kupier सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस की भारत में तैयारी कर रहा है।
यह भी पढ़ें –

