Thursday, January 15, 2026
HomeखेलT20 वर्ल्ड में इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मैच, नोट कर लीजिए टीम...

T20 वर्ल्ड में इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान मैच, नोट कर लीजिए टीम इंडिया का फुल शेड्यूल


क्रिकेट के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच देखने को मिलेगा. हालांकि, यह मुकाबला पुरुष टीमों के बीच नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट टीम के बीच होगा, वो भी टी20 वर्ल्ड कप में. दरअसल, मेजबान इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 2026 महिला टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का एलान कर दिया है. टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. वहीं टूर्नामेंट के लीग स्टेज में टीम इंडिया कुल 5 मैच खेलेगी. 

14 जून को भारत-पाक मैच

2026 महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 12 जून से होगी. टूर्नामेंट में कुल 33 मैच खेले जाएंगे. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 12 जून को खेला जाएगा. इस बार टी20 विश्व कप में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी. इन 12 टीमों को 6-6 टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा. भारतीय टीम का पहला मैच 14 जून को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. 

प्रत्येक ग्रुप के टॉप-2 में फिनिश करने वाली टीम को सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी. भारत, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया समेत 2 अन्य क्वालीफाई करने वाली टीमों को ग्रुप-ए में रखे जाने की खबर है. वहीं ग्रुप-बी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और दो अन्य क्वालीफाई करने वाली टीमों को जगह मिलेगी.

2026 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए कुल 6 मैदानों का चयन किया गया है. इनके नाम लॉर्ड्स, द ओवल, एजबेसटन, ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड, ब्रिस्टल काउंटी ग्राउंड और हैम्पशायर बॉल मैदान है. भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 3 बजे, शाम 7 बजे और रात 11 बजे शुरू होंगे.

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का शेड्यूल

2026 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच 14 जून को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. 17 जून को उसे ग्रुप-ए में क्वालीफाई करने वाली टीम से भिड़ना होगा, वहीं 21 जून को उसका मैच दक्षिण अफ्रीका से होना है और 25 जून को उसका मैच दूसरी क्वालीफायर टीम से होगा. टीम इंडिया का आखिरी ग्रुप मैच 28 जून को ऑस्ट्रेलिया से होगा.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments