1. सूजी का हलवा
-सूजी – 1 कप
-घी – आधा कप
-चीनी – आधा कप
-पानी – 2 कप
-इलायची पाउडर – आधा चम्मच
-ड्राई फ्रूट्स – आधा कप
बनाने का तरीका:
एक कड़ाही में घी गर्म करें और उसमें सूजी डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूनें. दूसरी ओर, पानी और चीनी को साथ में उबाल लें. अब उबला हुआ पानी धीरे-धीरे सूजी में डालें और लगातार चलाते रहें. जब हलवा गाढ़ा हो जाए, तो उसमें इलायची पाउडर और कटे हुए मेवे मिलाएं. तैयार हलवा गर्मागर्म परोसें.
-मैदा – 1 कप
-सूजी – आधा कप
-दूध – 1 कप
-चीनी – 1 कप
-केसर – 7 धागे
-घी – तलने के लिए
-इलायची पाउडर – आधा चम्मच
-मेवे – स्वाद के अनुसार
बनाने का तरीका:
मैदा और सूजी को मिला लें. अब दूध डालकर बैटर तैयार करें और उसमें केसर व इलायची मिलाकर 20 मिनट के लिए ढक दें. एक पैन में घी गर्म करें और बैटर से गोल-गोल मालपुए बनाकर सुनहरा होने तक तलें. अलग से चाशनी तैयार करें और तले हुए मालपुए को उसमें 5 मिनट तक भिगोकर रखें. ऊपर से मेवे डालें और ठंडा या गर्म परोसें.
-गेहूं का आटा – 2 कप
-सूजी – आधा कप
-उड़द की दाल – 2 चम्मच (भिगोकर पीसी हुई)
-हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी)
-अदरक – 1 चम्मच
-हींग – 1 चुटकी
-लाल मिर्च पाउडर – 1 चम्मच
-हल्दी – आधा चम्मच
-नमक – स्वाद अनुसार
-तेल – तलने के लिए
बनाने का तरीका:
सभी सूखी चीज़ों को एक बर्तन में मिलाएं. अब इसमें पीसी हुई उड़द दाल, हरी मिर्च और अदरक मिलाएं. थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए सख्त आटा गूंध लें और 20 मिनट तक ढककर रखें. अब आटे की छोटी लोइयां बनाकर बेल लें और गर्म तेल में पूड़ियां तलें. अचार या आलू की सब्ज़ी के साथ परोसें.