Sunday, November 2, 2025
HomeबॉलीवुडThamma box office collection: बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'थामा' की कमाई,...

Thamma box office collection: बॉक्स ऑफिस पर जारी है ‘थामा’ की कमाई, 11 दिनों में इतने करोड़ का हुआ बिजनेस


Last Updated:

Thamma box office collection day 11: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूरी से टिकी हुई है. यह मूवी हर दिन करोड़ों की कमाई कर रही है. जानिए अब तक इसका भारत में टोटल कलेक्शन कितना हो गया है.

बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही है आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’.
नई दिल्ली. दिवाली के मौके पर रिलीज हुई हॉरर कॉमेडी फिल्म थामा का बॉक्स ऑफिस पर जलवा बरकरार है. इसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना ने लीड रोल निभाया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी फिल्म का हिस्सा हैं. 8 दिनों में ही ‘थामा’ ने भारत में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था और अब भी बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई जारी है. जानिए भारत में इस मूवी ने अब तक कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है.

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. यह फिल्म हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है. अब तक इसने भारत में 110 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, फिल्म ने 11वें दिन 3 करोड़ की कमाई की है, जिससे इसकी कुल कमाई 111.40 करोड़ हो चुकी है.

फ्रेंचाइजी की अन्य फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन

इस सुपरनैचुरल फिल्म ने शुक्रवार को हिंदी में कुल 10.48 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की. फिल्म ने 10वें दिन 3.4 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म ने 24 करोड़ की ओपनिंग ली थी, पहले तीन दिनों में 55.6 करोड़ और सातवें दिन तक 95.6 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ. मंगलवार को फिल्म ने 5.75 करोड़ की मजबूत कमाई की, लेकिन बुधवार को इसमें गिरावट आई और यह 3.65 करोड़ पर सिमट गई. वैसे आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ ने फ्रेंचाइजी की अन्य फिल्मों से बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन ‘स्त्री 2’ की 597.99 करोड़ की घरेलू कमाई को पार करना अभी भी एक चुनौतीपूर्ण लग रहा है.

क्या है हॉरर कॉमेडी ‘थामा’ की कहानी?

‘थामा’ की कहानी एक रिपोर्टर आलोक गोयल (आयुष्मान) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी जंगल में हाइकिंग ट्रिप के दौरान ताड़का (रश्मिका) नाम की एक रहस्यमयी लड़की से मुलाकात होती है. इसके बाद ताड़का, आलोक को बेताल की दुनिया से रूबरू करवाती है. मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) की अगली फिल्म ‘शक्ति शालिनी’ होगी, जिसमें लीड रोल ‘सैयारा’ फेम अनीत पड्डा निभाएंगी.

‘थामा’ फिल्म की स्टार कास्ट

बताते चलें कि हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के अलावा परेश रावल और फैसल मलिक जैसे सितारे अहम किरदारों में नजर आते हैं. नोरा फतेही, मलाइका अरोड़ा, सत्यराज और अभिषेक बनर्जी जैसे सितारों ने ‘थामा’ में कैमियो किया है. इस मूवी का डायरेक्शन आदित्य सरपोतदार ने किया है और यह मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है.

authorimg

Kamta Prasad

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

बॉक्स ऑफिस पर जारी है ‘थामा’ की कमाई, 11 दिनों में इतने करोड़ का हुआ बिजनेस



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments