एप्पल स्टोर
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% का टैरिफ लगा दिया है। इसकी वजह से एप्पल को करोड़ों रुपये नुकसान का अनुमान है। हालांकि, एप्पल ने इसके बावजूद भारत में नए एप्पल स्टोर खोलने का फैसला किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी का एप्पल पर कोई असर नहीं है। एप्पल सीईओ टिम कुक ने Q3 अर्निंग कॉल्स के दौरान इस बात की जानकारी दी है। टिम कुक ने बताया कि एप्पल इस साल के अंत तक भारत और यूएई में नए रिटेल स्टोर ओपन करेगा।
13 प्रतिशत बढ़ा रेवेन्यू
अप्रैल और जून के बीच खत्म हुई तिमाही के अर्निंग कॉल्स में एप्पल सीईओ ने बताया कि इस दौरान iPhone का रेवेन्यू शेयर 13 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी 2007 से लेकर अब तक 3 बिलियन यानी 300 करोड़ आईफोन बेचे हैं। टिम कुक ने बताया कि कंपनी भारत और यूएई के नए लोकेशन में रिटेल स्टोर ओपन करेगा। पिछले दिनों आई खबरों की मानें तो ये स्टोर दिल्ली से सटे नोएडा, बेंगलुरू, मुंबई और पुणे जैसे शहरों में ओपन किया जा सकता है।
टिम कुक ने बताया कि हाल ही में साउदी अरब में एप्पल स्टोर ओपन किया गया है। हम भारत और यूएई में इस साल के आखिर तक नए एप्पल स्टोर ओपन करने को लेकर उत्साहित हैं। इसके अलावा जापान के ओसाका में भी नया एप्पल स्टोर ओपन किया गया है। टिम कुक ने एप्पल स्टोर ओपन किए जाने की डेट रिवील नहीं की है। रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के स्काई सिटी मॉल, बोरिवली और फिनिक्स मॉल ऑफ एशिया, बेंगलुरू में एप्पल स्टोर ओपन किया जा सकता है। इसके अलावा कोपा मॉल पुणे और डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, नोएडा में एप्पल स्टोर ओपन किया जा सकता है।
ट्रंप ने दी थी धमकी
डोनाल्ड ट्रंप ने मई में एप्पल को धमकी देते हुए कहा कि वो भारत में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स न लगाकर अमेरिका में लगाए। नहीं तो एप्पल के प्रोडक्ट्स पर 25% का टैरिफ लगा देंगे। वहीं, एप्पल भारत जैसे तेजी से बढ़ रहे मार्केट में विस्तार करना चाह रहा है। कंपनी ने इस साल भारत से लाखों यूनिट्स आईफोन अमेरिका और यूरोपीय देशों में एक्सपोर्ट किए हैं। कंपनी चीन से यूनिट्स को शिफ्ट करके भारत में एक्सपेंशन करने पर फोकस कर रही है।
यह भी पढ़ें –
Motorola G85 5G की कीमत धड़ाम, हजारों रुपये सस्ते में मिलेगा 12GB रैम वाला फोन

