US और India के बीच ट्रेड वॉर का दूसरा चैप्टर शुरू हो चुका है! अमेरिका ने 9 जुलाई की डेडलाइन से पहले 100 देशों पर 10% Tariffs लगाने का एलान किया है, जिससे शेयर बाजार हिल गया है। Sensex शुरुआत में फ्लैट रहा, लेकिन IT, मेटल, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखी गई। BRICS देशों को भी इस फैसले का दोहरा नुकसान हो सकता है क्योंकि ट्रंप ने इन देशों पर अतिरिक्त टैक्स लगाने की चेतावनी दी है अगर वे US की पॉलिसीज के खिलाफ जाते हैं। Japan और Hong Kong के बाजार भी गिरावट में रहे। वहीं US-India Trade Deal की बातचीत में देरी निवेशकों को चिंता में डाल रही है। क्या 10 जुलाई तक बाजार में बड़ी हलचल देखने को मिलेगी? इस वीडियो में जानिए पूरी जानकारी!