Wednesday, January 14, 2026
HomeविदेशUAE में बैठे बाहुबली इंद्रजीत को 3 अफसरों से खतरा: बोला-फाइनेंसर-गुंडा-पुलिस...

UAE में बैठे बाहुबली इंद्रजीत को 3 अफसरों से खतरा: बोला-फाइनेंसर-गुंडा-पुलिस नेक्सेस पीछे पड़ा, ED को कुछ नहीं मिला; एजेंसी का दावा-14 करोड़ कैश-गहने जब्त – gurugram News


हरियाणवी म्यूजिक कंपनी Gems Tunes के मालिक राव इंद्रजीत यादव लग्जरी कारों को शौकीन है। उसके पास कई नामचीन कंपनियों की कारें है।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ओर से शिकंजा कसे जाने के बाद हरियाणवी म्यूजिक कंपनी Gems Tunes के मालिक राव इंद्रजीत यादव का एक और बयान सामने आया है। ईडी का दावा है कि इंद्रजीत इन दिनों संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में बैठकर नेटवर्क चला रहा है। वहीं से यादव ने

.

यादव ने दावा किया कि ED को उसके ठिकानों से कुछ नहीं मिला है। जबकि ईडी अफसरों ने एक दिन पहले ही मीडिया ब्रीफिंग में दावा किया था कि यादव के करीबी अमन कुमार के दिल्ली की सर्वप्रिया विहार कॉलोनी स्थित आवास से 9 करोड़ के हीरे-सोने के गहने, 5.12 करोड़ कैश और करीब 35 करोड़ की प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं।

यादव ने कहा कि सात-आठ महीने में ही मैं माफिया, गैंग चलाने वाला कैसे हो गया, यह सब बकवास है। बिजनेस में सिविल नेचर के मुकदमों में क्रिमिनल केस बना दिए जाते हैं। यह एक प्रेशर टैक्टिक्स है। उनके सभी केस लगभग खत्म हो गए है और उन सब में फाइनल क्लोजर रिपोर्ट लग गई है। ये सब 2-3 पुलिस वालों की गुमराह करने की चाल है। देश-प्रदेश के बड़े-बड़े बिजनेसमैन के खिलाफ भी इस प्रकार के केस चल रहे हैं।

बाहुबली राव इंद्रजीत यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की।

ED की कार्रवाई के बाद बाहुबली इंद्रजीत के 5 बड़े दावे…

  • फाइनेंसर और कंपनियों के बीच सेटिंग नहीं कराताः मीडिया को भेजे लिखित बयान में इंद्रजीत ने कहा- Apollo Green ग्रुप के प्रेसिडेंट मेरे पड़ोसी हैं। पिछले 7-8 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं। एक दिन मैं उनके ऑफिस में गया तो वहां 200-300 फाइनेंसर उन्हें गालियां दे रहे थे। इसी दौरान मुझे इस नेक्सेस का पता चला। पड़ोसी को फाइनेंसरों से बचाने का प्रयास किया। पड़ोसी और मित्र होने के नाते मैंने उनकी मदद की। तब से ये लोग मेरे पीछे लग गए। मुझे ये भी धमकी दी गई कि आप बीच में मत आओ, खामखां मारे जाओगे।
  • मुझे माफिया बनाने का नया षड़यंत्रः मेरे बाहर जाने के बाद मुझे माफिया बनाने का नया षड्यंत्र शुरू कर दिया। क्योंकि अधिकतर पैसा कुछ पुलिस वालों या सटोरियों का था, जिसकी ये लोग टोपी घुमाते हैं। एक पुलिसवाले ने तो मुझसे ये तक कहा था कि मैं कॉर्पोरेट फाइनेंसिंग सेटलमेंट के कार्य से दूर रहूं, क्योंकि वह स्वयं और उनके कई सहयोगी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इस निजी फाइनेंसिंग व्यवसाय में शामिल हैं।
  • मेरे एक करोड़ फॉलोअर्सः मेरे 1 करोड़ फॉलोअर्स हैं, मेरी कंपनी के 10 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं, हर महीने 5 बिलियन (500 करोड़) व्यूज हैं। मुझे फर्जी अकाउंट्स पर हैश टैग लगवाने की क्या जरूरत है? मुझे गैंगस्टर बनाना इन लोगों की मिलीभगत का हिस्सा है।
  • संदीप लाठर के सुसाइड नोट में नाम आने परः रोहतक एएसआई संदीप लाठर द्वारा 14 अक्टूबर को सुसाइड से पहले बनाए गए वीडियो में नाम आने के बारे में राव इंद्रजीत ने कहा- सुसाइड नोट में कहीं मेरा जिक्र नहीं है और न ही किसी लेन-देन की बात लिखी है। मुझे शक है कि वीडियो में आवाज भले उनकी हो, पर शब्द किसी और के कहने पर बोले हैं। अगर पुलिस ईमानदारी से इस केस की जांच करें तो पूरा सच सामने आ जाएगा। आज नहीं तो कल, सब सच सामने आएगा।
  • हरियाणा के मुख्यमंत्री सच में गऊ आदमी है: हमारे रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण यादव के साथ मैं मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिला था। सीएम साहब का नाम ही नायब है और उनका मन भी उतना ही नायब है। उनके विचार साफ हैं और वो जो सोचते हैं, वहीं कहते हैं। मुख्यमंत्री सचमुच गऊ आदमी हैं।
बाहुबली राव इंद्रजीत यादव।

बाहुबली राव इंद्रजीत यादव।

ईडी कहां से लाई इतना धन मुझे नहीं पता ईडी द्वारा करोड़ों की नगदी और ज्वैलरी बरामदगी के बारे में राव इंद्रजीत ने कहा कि 26 दिसंबर को सुबह लगभग 11 बजे ED द्वारा मेरे परिसरों पर सर्च की गई थी। यह सर्च गुरुग्राम M3M में मेरे दो निवास, निरवाना कंट्री स्थित स्कूल परिसर और दिल्ली के लॉरेंस रोड पर स्थित जेम्स के कॉर्पोरेट ऑफिस में की गई थी।

ED के अधिकारियों ने पूरी जांच की, लेकिन मेरे यहां से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। सिर्फ 2–3 कंप्यूटर सिस्टम जांच के लिए ले जाए गए। यहां तक कि 100 रुपए तक की कोई नकदी भी मेरे यहां से बरामद नहीं हुई। अब इतनी राशि कहां से आई? मुझे जानकारी नहीं।

जहां तक गाड़ियों और संपत्तियों की बात है तो उनकी पूरी जानकारी पहले से ही आयकर विभाग के पास उपलब्ध है। जो भी संपत्ति या वाहन खरीदे गए हैं, वे मेरे PAN नंबर पर दर्ज हैं। सभी बैंक लोन के माध्यम से खरीदे गए हैं। मुझे सीएम साहब, प्रशासन और न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है। आज नहीं तो कल सच्चाई सामने आएगी।

हरियाणवी म्यूजिक कंपनी Gems Tunes के मालिक राव इंद्रजीत यादव लग्जरी कारों को शौकीन है।

हरियाणवी म्यूजिक कंपनी Gems Tunes के मालिक राव इंद्रजीत यादव लग्जरी कारों को शौकीन है।

ईडी ने 4 दिन की रेड के बाद क्या दावा किया…

  • करीबी के घर से जेवर से भरा सूटकेस, 5.12 करोड़ कैश मिला : ED ने 31 दिसंबर को मीडिया ब्रीफिंग में दावा किया था कि फाइनेंस इंद्रजीत यादव से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी कामयाबी मिली है। यादव के करीबी अमन कुमार के दिल्ली स्थित बंगला नंबर 5/26 से करीब 9 करोड़ रुपए के हीरे-सोने के जेवर से भरा सूटकेल मिला। इसके अलावा 5.12 करोड़ कैश मिला। साथ ही चेकबुक, प्रॉपर्टी डील के कागजात और निवेश से जुड़े दस्तावेज मिले, जिनकी वैल्यू करीब 35 करोड़ रुपए आंकी गई।
ईडी ने इंद्रजीत के ठिकानों से बरामद किया था कैस।

ईडी ने इंद्रजीत के ठिकानों से बरामद किया था कैस।

  • देशभर में चर्चित डीलर के फाइनेंसरों का एन्फोर्सर: ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि अपोलो ग्रीन एनर्जी लिमिटेड जैसी कंपनियां झज्जर के चर्चित डीघल गांव के प्राइवेट फाइनेंसरों से नकद में करोड़ों रुपए उधार लेती थीं। सुरक्षा के रूप में पोस्ट-डेटेड चेक देती थीं। जब विवाद होता, तो राव इंद्रजीत ‘एन्फोर्सर’ बनकर आता। उनके सहयोगी और विदेशी गैंग्स की मदद से धमकी देकर, हथियार दिखाकर जबरन सेटलमेंट करवाते। बदले में सैकड़ों करोड़ का कमीशन वसूलते।
  • ईडी ने बताया बाहुबली: ईडी ने दावा किया कि सोशल मीडिया पर लग्जरी लाइफस्टाइल फ्लॉन्ट करने वाला, महंगी गाड़ियों और प्राइवेट जेट्स की तस्वीरें शेयर करने वाला यह शख्स बाहुबली है। हालिया छापेमारी से उसके कथित अवैध साम्राज्य की पोल खोल दी है। वो निजी फाइनेंसरों से लिए गए बड़े-बड़े लोन का जबरन सेटलमेंट कराता था, हथियारों की धमकी देकर उगाही करता था।

——————— ये खबर भी पढ़ें…

ईडी रेड से बौखलाए बाहुबली राव इंद्रजीत की पोस्ट:लिखा-प्रदेश में फाइनेंसर–गुंडा–पुलिस गठजोड़, ब्याज की आड़ में चल रहा डर का कारोबार

प्रवर्तन निदेशालय (ED) हरियाणवी म्यूजिक कंपनी Gems Tunes के मालिक बाहुबली राव इंद्रजीत यादव पर शिकंजा कस रही है। 3 दिन (26-27, 30 दिसंबर) की रेड के बाद ED ने कई खुलासे किए हैं। दावा किया कि यादव के ठिकानों से 5.12 करोड़ रुपए कैश, 8.80 करोड़ रुपए के हीरे-सोने के गहनों से भरा सूटकेस और 35 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स से भरा बैग जब्त करने का खुलासा किया। (पूरी खबर पढ़ें)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments