Tuesday, July 22, 2025
HomeबॉलीवुडUdaipur Files Row: क्या 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर लगी रोक हटेगी?...

Udaipur Files Row: क्या ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर लगी रोक हटेगी? सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज


Last Updated:

Udaipur Files Row: सुप्रीम कोर्ट राजस्थान के कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक के खिलाफ याचिका पर आज सुनवाई करेगा. कोर्ट ने केंद्र की विशेषज्ञ समिति से फिल्म की समीक्षा करने …और पढ़ें

यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी.

हाइलाइट्स

  • सुप्रीम कोर्ट में ‘उदयपुर फाइल्स’ पर आज (21 जुलाई 2025) सुनवाई होगी.
  • फिल्म की रिलीज पर रोक के खिलाफ याचिका पर होगी सुनवाई.
  • पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को 21 जुलाई तक के लिए टाल दिया था.
नई दिल्ली: राजस्थान के कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ से संबंधित याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. साल 2022 में हुए हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया था. निर्माता अमित जॉनी ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस अंतरिम आदेश को चुनौती दी है, जिसमें फिल्म की रिलीज पर रोक लगाई गई थी. यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन हाईकोर्ट ने कानून-व्यवस्था और कन्हैया लाल हत्याकांड के चल रहे मुकदमे की संवेदनशीलता का हवाला देते हुए रिलीज पर रोक लगा दी.

दूसरी ओर, इस हत्याकांड के एक आरोपी, जावेद, ने याचिका दायर कर कहा है कि फिल्म की रिलीज से चल रहे मुकदमे पर असर पड़ सकता है और जनता की राय प्रभावित हो सकती है, जिससे निष्पक्ष सुनवाई में बाधा आएगी. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को 21 जुलाई तक के लिए टाल दिया था. कोर्ट ने कहा था कि केंद्र सरकार का सूचना और प्रसारण मंत्रालय एक विशेषज्ञ समिति के जरिए फिल्म की समीक्षा कर रहा है.
जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस जॉयमाला बागची की बेंच ने टिप्पणी की थी, “हम केंद्र सरकार का इस विषय पर विचार जानना चाहते हैं, हमें उसका इंतजार है. अगर केंद्र कहता है कि फिल्म में कोई दिक्कत नहीं है, तो हम उस पर विचार करेंगे. अगर कट का सुझाव दिया जाता है, तो उसे भी देखा जाएगा.”

कोर्ट ने यह भी जोर दिया कि संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत जीवन का अधिकार, अनुच्छेद 19 के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता से ऊपर है. इस बयान ने स्वतंत्र अभिव्यक्ति के समर्थकों के बीच बहस छेड़ दी है.पिछली सुनवाई में कोर्ट ने फिल्ममेकर्स की अपील पर केंद्र की विशेषज्ञ समिति से ‘बिना किसी देरी के’ इस मसले पर विचार कर ‘त्वरित कदम’ उठाने को कहा था. ‘उदयपुर फाइल्स’ साल 2022 में उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की हत्या पर आधारित है.

authorimg

Pratik Shekhar

Pratik Shekhar is leading the entertainment section in News18 Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co…और पढ़ें

Pratik Shekhar is leading the entertainment section in News18 Hindi. He has been working in digital media for the last 12 years. After studying from Makhanlal Chaturvedi National University of Journalism and Co… और पढ़ें

homeentertainment

Udaipur Files Row: क्या ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर लगी रोक हटेगी?



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments