Monday, November 3, 2025
Homeबिज़नेसUnclaimed Deposits पर सरकार की नयी पहल: अब अपने पैसों को वापस...

Unclaimed Deposits पर सरकार की नयी पहल: अब अपने पैसों को वापस कैसे लें?| Paisa Live


क्या आप जानते हैं कि भारत में लगभग ₹1.84 लाख करोड़ की राशि unclaimed यानी अधर में पड़ी है, जो बैंक जमा, बीमा पॉलिसी, शेयर, म्यूचुअल फंड और अन्य वित्तीय साधनों में फंसी हुई है? इनमें बहुत सी राशियाँ आपके नाम या आपके रिश्तेदारों के इनोप्रेटिव (सक्रिय न रहे) खाते से जुड़ी हो सकती हैं। इसीलिए केंद्र सरकार ने “आपकी पूँजी, आपका अधिकार” नामक अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान तीन महीने चलेगा (अक्टूबर से दिसंबर 2025) और इसका उद्देश्य है नागरिकों को उनके अनक्लेम्ड वित्तीय संपत्ति की खोज और दावा करने में सहायता करना। इस पहल में कई विभाग मिलकर काम करेंगे जैसे RBI, IRDAI, SEBI, IEPFA आदि। SOPs और FAQs जारी किए जाएँगे ताकि प्रक्रिया सरल हो सके। अगर आप जांच करना चाहते हैं कि आपके नाम पर कोई अनक्लेम्ड राशि है, तो आप RBI की वेबसाइट या UDGAM पोर्टल पर बैंक जमा जाँच सकते हैं, IRDAI के SIIP पोर्टल पर बीमा संबंधित रकमें देख सकते हैं, और SEBI के SCORES पोर्टल पर शेयर एवं म्यूचुअल फंड की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस अभियान का मकसद है Awareness (जागरूकता), Access (पहुंच), और Action (कार्रवाई) — ताकि आम नागरिक अपने हक का पैसा वापस पा सकें।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments