सांकेतिक फोटो
UPSSSC PET 2025 के लिए आवेदन करने वाले और इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UPSSSC PET 2025) के लिए एग्जाम डिस्ट्रिक्ट डिटेल को जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर चेक व डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि लिखित परीक्षा 6 और 7 सितंबर को राज्य के 48 जिलों में दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
कैसे करें चेक व डाउनलोड
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए उम्मीदवार एग्जाम एग्जाम डिस्ट्रिक्ट डिटेल को चेक कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवारों को वहां मांगे गए विवरण को भरना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों के सामने एग्जाम सिटी डिटेल खुल जाएगी।
- अब उम्मीदवार उसे चेक करें और डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
यूपीएसएसएससी ने कहा कि परीक्षा जनपद की जानकारी और एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक उम्मीदवारों के पंजीकृत ईमेल पते पर भेजे जा रहे हैं। एक बार एडमिट कार्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने के बाद, अभ्यर्थी उसे डाउनलोड कर सकेंगे।यूपीएसएसएससी ने अधिसूचना में यह भी कहा है कि परीक्षा शहर की जानकारी वाला डॉक्यूमेंट एडमिट कार्ड के समान नहीं है। लिखित परीक्षा में भाग लेने के लिए सभी अभ्यर्थियों को अपना वैध एडमिट कार्ड साथ लाना होगा। नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी पैनी निगाह आधिकारिक वेबसाइट पर बनाए रखें।

