Last Updated:
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में अजगर ने कुतिया को निगल लिया, जिससे गांव में दहशत फैल गई. वन विभाग ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा. ग्रामीणों से वन्यजीव दिखने पर सूचित करने की अपील की गई.
हाइलाइट्स
- अजगर ने कुतिया को निगला, गांव में दहशत.
- वन विभाग ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.
- ग्रामीणों से वन्यजीव दिखने पर सूचित करने की अपील.
जानकारी के अनुसार, संध्या देवी निवासी धरूं अपने पोते योगेश के साथ घर के बरामदे में सो रही थीं. बरामदे के एक कोने में स्थित बाथरूम के पास एक कुतिया बैठी थी. इसी दौरान एक बड़ा अजगर अचानक वहां पहुंचा और कुतिया पर हमला कर उसे जकड़ लिया. संध्या देवी ने जैसे ही यह दृश्य देखा, उन्होंने जोर-जोर से शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया. जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, अजगर कुतिया को पूरी तरह निगल चुका था.
घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के ब्लॉक ऑफिसर संजीव रंधावा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया. विकास खंड बंगाणा की ग्राम पंचायत कठोह के गांव धरूं की यह घटना है.
हिमाचल प्रदेश के ऊना के बंगाणा के गांव धंरू में घर में एक अजगर घुस गया और बरामदे में बैठे डॉगी को निगल गया. वन विभाग ने अजकर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा है.#himachal @NWF #himachalpradesh #python pic.twitter.com/n55jKW7zuj