Thursday, July 31, 2025
HomeदेशVIDEO: घर में घुसा अजगर, बरामदे में बैठे कुत्ते को निगल गया...परिवार में...

VIDEO: घर में घुसा अजगर, बरामदे में बैठे कुत्ते को निगल गया…परिवार में मचा हड़कंप, शोर सुनकर दौड़े आए ग्रामीण


Last Updated:

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में अजगर ने कुतिया को निगल लिया, जिससे गांव में दहशत फैल गई. वन विभाग ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा. ग्रामीणों से वन्यजीव दिखने पर सूचित करने की अपील की गई.

हिमाचल के ऊना में अजगर ने बरामदे में बैठी कुतिया को निवाला बना लिया.

हाइलाइट्स

  • अजगर ने कुतिया को निगला, गांव में दहशत.
  • वन विभाग ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.
  • ग्रामीणों से वन्यजीव दिखने पर सूचित करने की अपील.
ऊना. हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर उप-तहसील जोल की ग्राम पंचायत कठोह के गांव धरूं में मंगलवार सुबह एक विशालकाय अजगर ने घर के बरामदे में बैठी कुतिया को अपना निवाला बना लिया, जिससे गांव में दहशत का माहौल बन गया.

जानकारी के अनुसार, संध्या देवी निवासी धरूं अपने पोते योगेश के साथ घर के बरामदे में सो रही थीं. बरामदे के एक कोने में स्थित बाथरूम के पास एक कुतिया बैठी थी. इसी दौरान एक बड़ा अजगर अचानक वहां पहुंचा और कुतिया पर हमला कर उसे जकड़ लिया. संध्या देवी ने जैसे ही यह दृश्य देखा, उन्होंने जोर-जोर से शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया. जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचे, अजगर कुतिया को पूरी तरह निगल चुका था.

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के ब्लॉक ऑफिसर संजीव रंधावा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया.  विकास खंड बंगाणा की ग्राम पंचायत कठोह के गांव धरूं की यह घटना है.





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments