Monday, July 7, 2025
Homeटेक्नोलॉजीVijay Sales लेकर आया Open Box Sale, स्मार्टफोन से लेकर AC, TV,...

Vijay Sales लेकर आया Open Box Sale, स्मार्टफोन से लेकर AC, TV, फ्रिज तक मिल रहे सस्ते


Image Source : SORA.AI
विजय सेल्स ओपन बॉक्स सेल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Vijay Sales ने Open Box Sale की घोषणा की है, जिसमें स्मार्टफोन से लेकर एसी, फ्रिज और अन्य होम अप्लायंसेज की खरीद पर धमाकेदार ऑफर दिया जा रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, टैबलेट और होम अप्लायंसेज समेत एक्सेसरीज की खरीद पर 60% तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। आइए, जानते हैं विजय सेल्स की इस ओपन बॉक्स सेल पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में…

स्मार्टफोन पर ऑफर

इस सेल में Samsung, Vivo, OnePlus, iQOO जैसे ब्रांड्स के स्मार्टफोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। Open Box Sale में एप्पल के iPhone 14, iPhone 13, iPhone 12 समेत कई पुराने मॉडल को 60% तक सस्ते में खरीद सकते हैं। इसके अलावा Samsung Galaxy S24 Ultra, Samsung Galaxy S23 Ultra, Samsung Galaxy A55 समेत कई मॉडल को सस्ते में खरीद पाएंगे।

vijay sales open box sales discounts

Image Source : FILE

विजय सेल्स ओपन बॉक्स सेल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

लैपटॉप, टैबलेट्स पर ऑफर

HP, Dell, Asus जैसे ब्रांड्स के लैपटॉप को 50% तक सस्ते में खरीद सकते हैं। इसके अलावा टैबलेट्स पर 60% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। MacBook की खरीद पर 40% तक का डिस्काउंट मिलेगा।

होम अप्लायंसेज पर ऑफर

विजय सेल्स के ओपन बॉक्स सेल में होम अप्लायंसेज की खरीद पर भी 60% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। कई ब्रांड्स के वॉशिंग मशीन और टीवी की खरीद पर 60% तक का डिस्काउंट मिलेगा। इस सेल में 10,990 रुपये की शुरुआती कीमत में फ्रिज खरीदा जा सकता है। इसके अलावा एसी को 25,990 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।

वियरेबल्स और एक्सेसरीज पर ऑफर

इस सेल में कई ब्रांड्स के वियरेबल्स और एक्सेसरीज को 70% तक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। इसमें आप चार्जर और ऑडियो प्रोडक्ट्स को 299 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं।

क्या है Open Box प्रोडक्ट?

ओपन बॉक्स प्रोडक्ट्स वो इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम होते हैं, जिन्हें बहुत कम इस्तेमाल किया गया है। शोरूम में ओपन बॉक्स प्रोडक्ट्स खास तौर पर डेमो वाले यूनिट्स होते हैं। ये वर्किंग कंडीशन में होते हैं और कई प्रोडक्ट्स वारंटी में भी होते हैं।

यह भी पढ़ें –

सरकार की चेतावनी, SIM बंद होने के नाम पर हो रहा बड़ा फ्रॉड, जानें कैसे बचें





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments