Monday, November 3, 2025
Homeटेक्नोलॉजीVivo Y31, Y31 Pro 5G भारत में लॉन्च, 6500mAh बैटरी वाले सस्ते...

Vivo Y31, Y31 Pro 5G भारत में लॉन्च, 6500mAh बैटरी वाले सस्ते फोन में है गजब के फीचर


Image Source : VIVO
वीवो वाई 31 5जी

Vivo ने अपना एक और सस्ता फोन भारत में लॉन्च कर दिया है। वीवो वाई सीरीज में कंपनी ने दो फोन Vivo Y31 और Vivo Y31 Pro उतारे हैं, जो 6500mAh की दमदार बैटरी और वाटरप्रूफ फीचर्स से लैस है। ये दोनों फोन एक जैसे दिखते हैं यानी इनका डिजाइन एक जैसा ही है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इनके हार्डवेयर में कुछ बदलाव है। जैसा कि नाम से साफ है प्रो मॉडल में आपको प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे। वीवो के ये फोन 20,000 रुपये से कम प्राइस रेंज में पेश किए गए हैं।

Vivo Y31 और Y31 Pro की कीमत

वीवो Y31 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB और 6GB RAM + 128GB में पेश किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 16,499 रुपये में आता है। वहीं, Y31 Pro की बात करें तो यह भी दो स्टोरेज वेरिएंट्स – 8GB RAM + 128GB और  8GB RAM + 256GB में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 20,999 रुपये में आता है।

Vivo के ये दोनों फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदे जा सकते हैं। चीनी कंपनी ने फोन की खरीद पर 1,500 रुपये का बैंक डिस्काउंट ऑफर रखा है। इस तरह से वीवो की यह नई स्मार्टफोन सीरीज 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदी जा सकती है। Y31 को रोज रेड और डायमंड, जबकि Y31 Pro को मोचा ब्राउन और ड्रीमी व्हाइट कलर में पेश किया गया है।

  • Vivo Y31 (4GB RAM + 128GB) – 14,999 रुपये
  • Vivo Y31 (6GB RAM + 128GB) – 16,499 रुपये
  • Vivo Y31 Pro (8GB RAM + 128GB) – 18,999 रुपये
  • Vivo Y31 Pro (8GB RAM + 256GB) – 20,999 रुपये

Vivo Y31 Series के फीचर्स

Vivo Y31 में 6.68 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। वहीं, इसका प्रो मॉडल 6.72 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इन दोनों फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। Y31 के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स तक की है। वहीं, प्रो मॉडल के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,050 निट्स है।

वीवो Y31 में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 6GB तक रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिलती है। वहीं, प्रो मॉडल में MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलेगा, जिसके साथ 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। ये दोनों फोन Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करते हैं।










  Vivo Y31 Vivo Y31 Pro
डिस्प्ले 6.68 इंच, 120Hz 6.72 इंच, 120Hz
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 MediaTek Dimensity 7300
स्टोरेज 6GB, 128GB 8GB, 256GB
बैटरी 6500mAh, 44W 6500mAh, 44W
कैमरा 50MP + 0.08MP, 8MP 50MP + 2MP, 8MP
OS Android 15, funtouchOS Android 15, funtouchOS

वीवो के ये दोनों फोन 6,500mAh की दमदार बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करते हैं। इनमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर IP68 & IP69 वाटर और डस्टप्रूफ रेटिंग का सपोर्ट मिलेगा। दोनों ही फोन डुअल रियर कैमरा के साथ आते हैं। इसके बेस मॉडल में 50MP का मेन और 0.08MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। वहीं, प्रो मॉडल में 50MP का मेन और 2MP का सकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए इनमें 8MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें –

Oppo F31, F31 Pro, F31 Pro+ भारत में लॉन्च, दमदार कैमरे वाले फोन की कितनी है कीमत?





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments