Monday, December 1, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशअंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर 15वें अध्याय का सामूहिक पाठ: कथावाचक ने...

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर 15वें अध्याय का सामूहिक पाठ: कथावाचक ने गीता को जीवन का मार्गदर्शक ज्ञान-ग्रंथ बताया – Agar Malwa News


आगर मालवा में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर सोमवार को गीता के 15वें अध्याय का सामूहिक पाठ आयोजित किया गया। पुरानी कृषि मंडी परिसर में हुए इस आयोजन में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, शिक्षकों और बड़ी संख्या में स्कूली छात्रों ने भाग लि

.

कार्यक्रम में भागवत कथा वाचक सुधीर नागर, कलेक्टर प्रीति यादव, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एएसपी रविंद्र कुमार बोयट, सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम मालवीय सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

गीता सिर्फ धार्मिक ग्रंथ नहीं, जीवन का मार्गदर्शन ज्ञान-ग्रंथ

इस अवसर पर कथा वाचक सुधीर नागर ने गीता को केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन का मार्गदर्शन करने वाला गहन ज्ञान-ग्रंथ बताया। उन्होंने कहा कि गीता कठिन परिस्थितियों में संतुलन और धैर्य बनाए रखने की प्रेरणा देती है।

कथा वाचक ने यह भी बताया कि ऐसे सामूहिक आयोजनों से नई पीढ़ी को गीता के महत्व से अवगत कराया जा सकता है। उनके अनुसार, गीता पाठ मन को शांति, ऊर्जा और सकारात्मकता प्रदान करता है, साथ ही समाज में धर्म, समरसता और मानवता को स्थापित करने का संदेश देता है।

सामूहिक पाठ के दौरान पूरा परिसर आध्यात्मिक माहौल से ओत-प्रोत हो गया। बच्चों की और से अनुशासित तरीके से किए गए गीता श्लोकों के उच्चारण ने सभी को प्रभावित किया। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के तहत जिले में ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, जिनका उद्देश्य गीता के ज्ञान और मूल्यों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाना है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments