Monday, November 3, 2025
Homeराज्यदिल्लीअगले महीने में जोधपुर-दिल्ली की 8 ट्रेनें रद्द: दिल्ली सराय रोहिल्ला...

अगले महीने में जोधपुर-दिल्ली की 8 ट्रेनें रद्द: दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर 20 से 28 जुलाई तक चलेगा इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग का काम – Nagaur News



अगले महीने जुलाई के लास्ट वीक में जोधपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी। कुछ ट्रेनों का मार्ग बदला जाएगा। 20 से 28 जुलाई तक दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंटरलॉकिंग का काम चलने की वजह से जोधपुर-दिल्ली रूट की 8 ट्रेनें र

.

इस परिवर्तन के कारण नागौर जिले के गोटन, मेड़ता रोड जंक्शन, रैण, डेगाना जंक्शन, मकराना जंक्शन, छोटी खाटू, कुचामन सिटी, डीडवाना, नावां सिटी और लाडनूं स्टेशन से सफर करने वाले रेलयात्री प्रभावित होंगे।

तकनीकी कार्य के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित

उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि इस तकनीकी कार्य के कारण कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

  • ट्रेन नंबर 22421 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सालासर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 21 से 28 जुलाई तक (8 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 22422 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 21 से 29 जुलाई तक (9 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 12464 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 जुलाई को (1 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 22481 जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट 20 से 27 जुलाई तक (8 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 22482 दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सुपरफास्ट 21 से 28 जुलाई तक (8 ट्रिप) रद्द रहेगी।

5 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा

  • 22 और 25 जुलाई को हावड़ा से चलने वाली ट्रेन नंबर 12323 हावड़ा-बाड़मेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिल्ली, दिल्ली केसरगंज, दया बस्ती, पटेल नगर होकर जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 14088 जैसलमेर-दिल्ली रूणिचा एक्सप्रेस 26 और 27 जुलाई को दिल्ली से चलेगी। यह पटेल नगर, दयाबस्ती, दिल्ली केसरगंज होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस 21 से 28 जुलाई तक जम्मूतवी से चलेगी। यह पटेल नगर, दिल्ली केसरगंज, दयाबस्ती, दिल्ली होकर जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस 26 और 27 जुलाई को जम्मूतवी से चलेगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments