- Hindi News
 - Local
 - Rajasthan
 - Ajmer
 - There Will Be Power Cut Here In Ajmer TodayThere Will Be Power Cut In Ajmer Today, Shutdown For 2 To 5 Hours Due To Maintenance, Know Which Area Will Be Affected When
 
अजमेर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
 
अजमेर में बिजली वितरण का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली शटडाउन का शेड्यूल जारी किया है। मगलवार को विभिन्न क्षेत्रों में 2 से 5 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
.
- D5 सुबह 09:30 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक ए.डी.ए. कार्य:- सिनेवर्ल्ड चौराहा और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
 - Mayo सुबह 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक सरकारी टॉयलेट वाली डीटी, शंकर नगर, सोनार का बाड़ा, महेंद्र दारू वाला, सुखाड़िया उद्यान, चाण्क्य चौक, गुजर धरती और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
 - D2 सुबह 07:00 बजे से सुबह 11:00 बजे तक ठंडी गुफा , न्यू जन्नत पैलेस, डिग्गी चौक, पन्नी ग्राम चौक, इमाम बाड़ा, गुज्जर वाडा गुज्जर मोहल्ला, हिंदू मोची मोहल्ला, चिस्त्या गेस्ट हाउस चौदर मोहल्ला, लंगर खाना गली और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
 - D1 सुबह 08:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बालाजी मंदिर, अजय नगर, कल्पना स्कूल, संस्कार कॉलोनी, भगवती मंदिर, सरकारी डिस्पेंसरी, पार्वती उद्यान, यूआईटी कॉलोनी, बैड पिडित कॉलोनी, अभिषेक कॉलोनी, पिपलेश्वर मंदिर के पास और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
 - D3 दोपहर 01:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक “अरिहंत स्टील, स्वास्तिक नगर, रावत नगर, नवकार नगर, बोराज गांव, शुभम पैलेस, पवनसुथ कॉलोनी, वर्धमान नगर, टेलीफोन एक्सचेंज चौराहा, गौशाला, फॉयसागर रोड, अरावली नगर और आसपास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
 



