Monday, November 3, 2025
Homeबॉलीवुडअजय देवगन की मूवी की नीलम परी, डेब्यू करते ही मचाया तलहका,...

अजय देवगन की मूवी की नीलम परी, डेब्यू करते ही मचाया तलहका, 1 गाने ने बनाया स्टार, फिर भी हो गई ओझल


Last Updated:

अजय देवगन की फिल्म से एक्ट्रेस रातोंरात स्टार बन गई थीं. एक आइटम सॉन्ग ने उन्हें बेहद लोकप्रिय बना दिया था. वे एक्टिंग से दूर हैं. सिनेमा में करियर लंबा नहीं चला, तो स्पोर्ट्स में अपना जलवा दिखाया. वे आज एक ताइक्वांडो चैंपियन हैं.

नई दिल्ली: बॉलीवुड की चमक-धमक से दूर होते हुए भी एक्ट्रेस आज भी अपनी एक खास पहचान बनाए हुए हैं. उनकी खूबसूरती, अभिनय और डांस के साथ-साथ उनकी एक खास खूबी है, जो उन्हें बॉलीवुड की कई अन्य एक्ट्रेस से अलग बनाती है. दरअसल, वे ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हैं. (फोटो साभार: Instagram@isha_konnects)

Isha Koppikar, Isha Koppikar film, Isha Koppikar news, Isha Koppikar birthday, ईशा कोप्पिकर, ईशा कोप्पिकर फिल्म, ईशा कोप्पिकर न्यूज, ईशा कोप्पिकर बर्थडे

बॉलीवुड में जहां ज्यादातर कलाकार अभिनय और डांस तक सीमित रहते हैं, वहीं ईशा कोप्पिकर ने खुद को एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर के रूप में भी साबित किया है. ईशा कोप्पिकर का जन्म 19 सितंबर 1976 को मुंबई के एक कोंकणी परिवार में हुआ था. उनके परिवार में ज्यादातर लोग डॉक्टर थे और शुरू में ईशा भी डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन उनकी रुचि मॉडलिंग और एक्टिंग की ओर बढ़ गई. (फोटो साभार: Instagram@isha_konnects)

Isha Koppikar, Isha Koppikar film, Isha Koppikar news, Isha Koppikar birthday, ईशा कोप्पिकर, ईशा कोप्पिकर फिल्म, ईशा कोप्पिकर न्यूज, ईशा कोप्पिकर बर्थडे

कॉलेज के दिनों में एक फोटोशूट ने ईशा कोप्पिकर की किस्मत बदल दी और उन्हें कई विज्ञापनों में काम करने का मौका मिला. उन्होंने धीरे-धीरे फिल्मों की ओर कदम बढ़ाया. उनकी पहली तमिल फिल्म ‘काधल कविधाई’ थी, जिसने उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट फीमेल डेब्यू अवॉर्ड भी दिलाया. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की तरफ रुख किया और 1997 में फिल्म ‘एक था दिल एक थी धड़कन’ से हिंदी फिल्मों में कदम रखा.(फोटो साभार: Instagram@isha_konnects)

Isha Koppikar, Isha Koppikar film, Isha Koppikar news, Isha Koppikar birthday, ईशा कोप्पिकर, ईशा कोप्पिकर फिल्म, ईशा कोप्पिकर न्यूज, ईशा कोप्पिकर बर्थडे

ईशा कोप्पिकर को बॉलीवुड में असली पहचान रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘कंपनी’ के गाने ‘खल्लास’ से मिली. यह गाना इतना लोकप्रिय हुआ कि उन्हें ‘खल्लास गर्ल’ का टैग दिया गया. इसके बाद कई फिल्मों में उन्होंने सपोर्टिंग रोल निभाए और अपनी एक्टिंग के लिए सराहना भी पाई. हालांकि, उनका करियर हमेशा चमकदार नहीं रहा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी. (फोटो साभार: Instagram@isha_konnects)

Isha Koppikar, Isha Koppikar film, Isha Koppikar news, Isha Koppikar birthday, ईशा कोप्पिकर, ईशा कोप्पिकर फिल्म, ईशा कोप्पिकर न्यूज, ईशा कोप्पिकर बर्थडे

ईशा कोप्पिकर ने अपनी फिटनेस को लेकर भी खास ध्यान दिया. उन्होंने ताइक्वांडो की ट्रेनिंग ली और ब्लैक बेल्ट हासिल किया. ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल करना आसान नहीं होता. इसके लिए लंबे समय तक कठिन ट्रेनिंग और कमिटमेंट की जरूरत होती है. (फोटो साभार: Instagram@isha_konnects)

Isha Koppikar, Isha Koppikar film, Isha Koppikar news, Isha Koppikar birthday, ईशा कोप्पिकर, ईशा कोप्पिकर फिल्म, ईशा कोप्पिकर न्यूज, ईशा कोप्पिकर बर्थडे

ईशा कोप्पिकर ने कई मौकों पर ताइक्वांडो का हुनर दिखाया है. इससे उनके फैंस भी प्रभावित हुए. यह उनकी एक अलग पहचान बन गई, जो आमतौर पर फिल्मों से जुड़ी एक्ट्रेस में कम देखने को मिलती है. (फोटो साभार: Instagram@isha_konnects)

Isha Koppikar, Isha Koppikar film, Isha Koppikar news, Isha Koppikar birthday, ईशा कोप्पिकर, ईशा कोप्पिकर फिल्म, ईशा कोप्पिकर न्यूज, ईशा कोप्पिकर बर्थडे

ईशा कोप्पिकर ने तमाम भाषाओं की फिल्मों में काम किया है. हिंदी के अलावा उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मराठी फिल्मों में भी अभिनय किया. उनके टैलेंट ने उन्हें इंडस्ट्री में खास बनाया. फिल्मों के अलावा, उन्होंने राजनीति में भी कदम रखा और भाजपा महिला मोर्चा की परिवहन विंग की कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई.(फोटो साभार: Instagram@isha_konnects)

Isha Koppikar, Isha Koppikar film, Isha Koppikar news, Isha Koppikar birthday, ईशा कोप्पिकर, ईशा कोप्पिकर फिल्म, ईशा कोप्पिकर न्यूज, ईशा कोप्पिकर बर्थडे

ईशा ने फिल्मों से दूरी बनाई हुई है और अपने बिजनेस और परिवार पर ध्यान दे रही है. वह अपनी बेटी के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं और सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं.(फोटो साभार: Instagram@isha_konnects)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

अजय की मूवी की नीलम परी, डेब्यू करते ही मचाया तलहका, 1 गाने ने बनाया स्टार



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments