Thursday, January 15, 2026
Homeराज्यबिहारअज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत: नवादा में...

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत: नवादा में एक की मौत, दूसरा गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर – Nawada News



नवादा में सोमवार रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना नरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत इब्राहीमपुर गांव के पास हुई।

.

मृत युवक की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है, जो खानपुर गांव का रहने वाला था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम ‘बादल’ बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि परिजनों के आने के बाद करने की बात कही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

घायल युवक अस्पताल रेफर

घायल युवक की पहचान संजीत कुमार, पिता हीरा लाल राजवंशी, निवासी इटमा अबरपुर के रूप में हुई है। संजीत को स्थानीय नरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल युवक को तुरंत अस्पताल भिजवाया और दुर्घटना स्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना किस वाहन से हुई और कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है।

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है, वहीं मृत युवक के गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों के आने के बाद मृतक की स्पष्ट पहचान हो पाएगी।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments