Monday, November 3, 2025
Homeबॉलीवुडअभिषेक बच्चन-अभिषेक शर्मा में कंफ्यूज हुए शोएब अख्तर, AB ने कसा तंज,...

अभिषेक बच्चन-अभिषेक शर्मा में कंफ्यूज हुए शोएब अख्तर, AB ने कसा तंज, ‘मुझे आउट करना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है’


Last Updated:

Ind vs Pak Asia Cup 2025 Final: एशिया कप 2025 फाइनल में शोएब अख्तर ने अभिषेक शर्मा की जगह अभिषेक बच्चन का नाम ले लिया, जिस पर अभिषेक बच्चन ने मजेदार जवाब देकर सोशल मीडिया पर वाहवाही बटोर रहे हैं.

अभिषेक बच्चन-अभिषेक शर्मा में कंफ्यूज हुए शोएब अख्तर, AB ने कसा तंजअभिषेक बच्चन का पोस्ट वायरल हो रहा है.

नई दिल्ली. एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की चर्चा जोरों पर है. 28 सिंतबर को होने वाले इस मुकाबले से पहले एक मजेदार वाक्या सुर्खियों में छा गया. पाकिस्तान के साथ जब भी भारत की भिड़ंत हुई है, मुकाबला हाईवोल्टेज ही रहा है. भारत जहां एक बार फिर एशिया कप घर लाने के लिए चियर कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भारतीय बल्लेबाजी पर बात करते हुए गलती कर बैठे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर वो ट्रोल होने लगे. बॉलीवुड एक्टर ने भी मौका नहीं छोड़ा और शोएब को तंज कस बोल्ड कर दिया.

दरअसल, शोएब अख्तर ने क्रिकेट टॉक शो गेम ऑन है में भारत की बल्लेबाजी पर बात करते हुए गलती से भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की जगह बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का नाम ले बैठे. उन्होंने कहा- ‘अगर पाकिस्तान अभिषेक बच्चन को जल्दी आउट कर देता है तो भारत का मिडिल ऑर्डर क्या करेगा? उनका मिडिल ऑर्डर तो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा.’

क्या बोले अभिषेक बच्चन

शोएब की इस चूक ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया और यह बात अभिषेक बच्चन तक भी पहुंच गई. अपने हाजिरजवाबी और हास्य के लिए मशहूर अभिषेक ने इस मौके को नहीं छोड़ा और एक न्यूज पोर्टल के ट्वीट पर मजेदार तंज शोएब के लिए कस डाला. उन्होंने लिखा- ‘महोदय, पूरे सम्मान के साथ कहना चाहता हूं… मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा भी कर पाएंगे! और मैं तो क्रिकेट खेलने में अच्छा भी नहीं हूं.’



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments