Wednesday, December 3, 2025
Homeराज्यराजस्तानअभी 4 दिन और रहेगी गर्मी, फिर उतरेगा पारा - Bikaner News

अभी 4 दिन और रहेगी गर्मी, फिर उतरेगा पारा – Bikaner News



तपिश, जलन, गर्म हवा, घुटन और बेचैनी के अभी 4 दिन और रहेंगे। यानी 45 डिग्री तापमान 15 जून तक रहने के आसार हैं। उसके बाद धीरे-धीरे तापमान में कमी आएगी। बारिश के आसार फिर भी नहीं हैं। इस बीच दिन का पारा 45.1 डिग्री रिकार्ड किया गया।

.

दरअसल 5 दिन से लगातार बीकानेर प्रचंड लू की चपेट में है। पहल सप्ताह बीतते ही लू ने पूरे पश्चिमी राजस्थान को अपने साए में ले लिया। लगातार पांच दिन से पूरा पश्चिमी राजस्थान तप रहा है। पारा 47 डिग्री के करीब तक पहुंच गया। लोग आसमान की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे मगर राहत के बादल दूर दूर तक नजर नहीं आ रहे।

मौसम विभाग की वेबसाइट से भी कोई अच्छे संकेत नहीं मिल रहे। माना जा रहा है कि 15 के बाद जब प्रदेश में प्री-मानसून की बारिश शुरू होगी उसके बाद ही लू से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग आंधी की भी चेतावनी जारी तो कर रहा मगर आंधी भी नहीं आ रही क्योंकि आंधी से एक दो डिग्री तापमान कम होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले सप्ताह में मौसम में कुछ बदलाव होगा। तपिश और लू से राहत मिलेगी। इस बीच बुधवार को भी प्रचंंड लू चली। लोग गर्मी से बेहाल हो गए।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments