Sunday, July 6, 2025
Homeटेक्नोलॉजीअमरनाथ तीर्थयात्रियों के लिए BSNL का तोहफा, लॉन्च किया स्पेशल Yatra SIM

अमरनाथ तीर्थयात्रियों के लिए BSNL का तोहफा, लॉन्च किया स्पेशल Yatra SIM


Image Source : FILE
बीएसएनएल अमरनाथ यात्रा सिम

अमरनाथ यात्रा के लिए BSNL ने स्पेशल Yatra SIM कार्ड लॉन्च किया है। अमरनाथ जाने वाले तीर्थयात्री बीएसएनएल के इस स्पेशल सिम कार्ड से अपने परिजनों के साथ कम खर्च में कनेक्टेड रहेंगे। इस स्पेशल यात्रा सिम कार्ड की कीमत 200 रुपये से भी कम है और यूजर्स को 15 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। बता दें पिछले दिनों 3 जुलाई से बाबा बर्फानी जाने वाले तीर्थयात्रियों का पहला जत्था निकल चुका है। यह यात्रा अगले 33 दिनों तक चलेगी।

यात्रा सिम में मिलने वाले बेनिफिट्स

भारत संचार निगम लिमिटेड का यह स्पेशल यात्रा सिम जम्मू और कश्मीर के लखनपुर, बालटाल, पहलगाम, भगवती नगर, चंद्रकोट समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों से खरीद सकेंगे। BSNL ने अपने आधिकारिक X हैंडल से बताया कि इस सिम कार्ड की वैलिडिटी 15 दिनों की है। इसके लिए यूजर को 196 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

सरकारी टेलीकॉम कंपनी का दावा है कि अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्री बीएसएनएल के इस स्पेशल सिम कार्ड के जरिए अपने परिजनों के साथ बेहतर नेटवर्क कनेक्विटी के जरिए जुड़े रहेंगे। यूजर्स को 4G इनेबल्ड सिम कार्ड दिया जाएगा, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस और डेटा का लाभ मिलेगा।

कैसे खरीदें यात्रा सिम कार्ड?

जम्मू और कश्मीर की घाटी में हर साल आयोजित होने वाली श्री अमरनाथ यात्रा में हर साल लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से आते हैं। BSNL की यात्रा सिम कार्ड खरीदने के लिए यूजर्स के पास श्री अमरनाथ यात्रा पर्ची के साथ-साथ अपना आधार कार्ड या अन्य आईडी कार्ड KYC नो योर कस्टमर के लिए देना होगा। इसके बाद यात्रियों को BSNL का एक्टिव सिम कार्ड मिलेगा। अमरनाथ यात्रा करने वाला श्रद्धालु इस यात्रा सिम कार्ड को यात्रा मार्ग में पड़ने वाले कई महत्वपूर्ण स्थानों जैसे कि लखनपुर, भगवती नगर, चंद्रकोट, पहलगाम, बालटाल आदि से खरीद सकते हैं।

जम्मू कश्मीर की घाटी में स्थित अमरनाथ यात्रा मार्ग में केवल BSNL का नेटवर्क ही काम करता है। अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने की वजह से भारत संचार निगम लिमिटेड ने ही इस यात्रा मार्ग में अपने बेस टावर लगाए हैं। अन्य कंपनियों के टावर इस रूट पर नहीं हैं, जिसकी वजह से यूजर को यात्रा सिम कार्ड के जरिए ही कनेक्टिविटी मिल सकेगी। यही नहीं, जम्मू और कश्मीर में अन्य राज्यों के यूजर्स के केवल पोस्टपेड सिम कार्ड ही काम करते हैं। प्रीपेड यूजर के सिम कार्ड जम्मू और कश्मीर में काम नहीं करते हैं।

यह भी पढ़ें –

Free Fire Returns: फ्री फायर की हुई वापसी, इस दिन शुरू होगा मेगा ई-स्पोर्ट्स इवेंट





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments