Last Updated:
Actress Vimi Life Story in Hindi : ये कहानी है बॉलीवुड की उस बदनसीब एक्ट्रेस की जिनकी पैदाइश अमीर घर में हुई थी. शादी भी अमीर घराने में हुई थी. इतना ही नहीं पहली फिल्म से रातोंरात स्टार भी बनीं. सुनील दत्त के स…और पढ़ें
वह पति के साथ आए दिन पार्टियों का चेहरा बनती थीं. पार्टी के दौरान एक बार उनकी मुलाकात म्यूजिक डायरेक्टर रवि से हुई तो फिल्मों का ऑफर दे दिया. म्यूजिक डायरेक्टर रवि ने विमी की मुलाकात बीआर चोपड़ा से करवाई. इस तरह से विमी को फिल्म ‘हमराज’ मिली. विमी ने अपने पति को मना लिया था लेकिन ससुरालवालों को को यह बिल्कुल पसंद नहीं था कि उनकी बहू फिल्मों में काम करे. विमी फिल्मों में काम करने का मन बना चुकी थीं और पति का घर छोड़ दिया. पहली ही फिल्म ‘हमराज’ से वह रातोंरात स्टार बन गईं. पहली ही फिल्म से विमी का करियर चल निकला. उन्हें कई फिल्में ऑफर हुईं. ‘हमराज’ के बाद विमी ‘आबरू (1968), पतंगा (1971) में नजर आईं लेकिन ये फिल्में फ्लॉप रहीं.
विमी ने भी शराब को बनाया अपना सहारा
ठेले पर श्मशान घाट ले जाया गया था शव
इसी बीच विमी की मुलाकात एक प्रोड्यूसर जॉली से हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉली ने ही उन्हें देह व्यापार के दल-दल में धकेला. काम दिलाने के बहाने जॉली विमी को कई प्रोड्यूसर्स के पास ले जाने लगा. विमी ने एक कंपनी विमी टेक्टाइल्स भी खोली थी. वो भी बंद हो गई. देह व्यापार ने उन्हें अंदर से खोखला कर दिया. अपने आसपास निराशा और गरीबी के बादल देखकर विमी और ज्यादा शराब पीने लगीं. महज 33 साल की उम्र में लिवर फेल होने से उनका निधन हो गया. विमी को मौत के बाद किसी का कंधा तक नसीब नहीं हुआ था. उनके शव को ठेले पर श्मशान घाट ले जाया गया था. उनकी कहानी बॉलीवुड की कड़वी सच्चाई को उजागर करती है.

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें