US Dollar vs India Rupee: यूएस और वियतनाम ट्रेड के बाद वैश्विक तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार में भले ही गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान मजबूती दिखी और सेंसेक्स करीब 400 अंक तक ऊपर गया, लेकिन भारतीय रुपये में पिछले दो दिनों से गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले से ही कमजोर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले में रुपये कमजोर पड़ते हुए आज आठ पैसे तक टूटकर प्रति डॉलर 85.70 पर आ गया.
फॉरेन मनी ट्रेडर्स का कहना है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की सतर्कता की वजह से रुपया सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है. उनका मानना है कि केन्द्रीय बैंक की तरफ से डॉलर की लगातार मांग की वजह से रुपये में सीमित बढ़त हो रही है.
कमजोर पड़ा रुपया
इंटर बैकिंग फॉरेन मनी एक्सचेंज मार्केट में डॉलर की तुलना में रुपया 85.69 पर आकर खुला. शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 85.70 के निचले स्तर तक पहुंच गया. ये गिरावट पिछले बंद दिन के मुकाबले 8 पैसे की गिरावट को दिखाता है. एक दिन पहले अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे टूटकर 85.62 के स्तर पर जाकर बंद हुआ था.
फिनरेक्स ट्रेजरी के सलाहकार LLP के ट्रेजरी चीफ और एग्जक्यूटिव डायरेक्टर अनिल कुमार भंसाली का कहना है कि ट्रेडर्स मार्केट का रुख जानने के लिए अमेरिकी ट्रेड डील और NFPR डेटा का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच, छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दिखाने वाले डॉलर इंडेक्स 0.07 प्रतिशत की उछाल के साथ 96.84 पर पहुंच गया.
इंटरनेशनल स्टैंडर्ड ब्रेंट क्रूड 0.72 प्रतिशत नीचे लुढ़क कर 68.61 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया. जबकि शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध आधार पर 1,561.62 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.