Last Updated:
Mohan Bhagwat News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत आज यानी गुरुवार 11 सितंबर 2025 को 75 साल के हो गए. वे 16 साल से भी ज्यादा समय से RSS के मुखिया हैं.
नागपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, ‘देव भक्ति और देशभक्ति थोड़ा अलग-अलग दिखता है. इसलिए दो शब्द प्रयोग में लाते हैं,लेकिन वास्तविकता यह है हमारे देश भारत में ये दो अलग नहीं हैं, एक ही बात है. जो वास्तविक भक्ति करेगा वह देश की भी भक्ति करेगा. जो प्रमाणिकता से देशभक्ति करेगा उससे भगवान देव भक्ति भी करवा लेंगे. यह तर्क नहीं है, अनुभव है…ऐसा होता है.’ मोहन भागवत ने आगे कहा, ‘जीवन अपनेपन की भावना पर आधारित है और आज दुनिया इस अपनेपन के बंधनों के लिए तरस रही है. पिछले 2000 सालों से दुनिया एक अधूरे विचार पर आगे बढ़ी है. हम देखते हैं कि विज्ञान और मानव ज्ञान के विकास के बावजूद संघर्ष अभी भी जारी है. लोगों में असंतोष बढ़ रहा है और असहिष्णुता भी काफी बढ़ गई है.’
संसार हमें शिक्षक कहे…
मोहन भागवत का आज जन्मदिन
आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत गुरुवार को 75 वर्ष के हो गए. वे 16 साल से अधिक समय से संघ के प्रमुख हैं. महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में 11 सितंबर 1950 को जन्मे भागवत आरएसएस प्रमुख के कार्यकाल की अवधि के मामले में एमएस गोलवलकर और मधुकर दत्तात्रेय देवरस (बालासाहेब) के बाद तीसरे स्थान पर हैं. आरएसएस के तीसरे प्रमुख रहे बालासाहेब 20 से अधिक सालों तक शीर्ष पद पर रहे, जबकि दूसरे सरसंघचालक गोलवलकर ने 32 साल से अधिक समय तक संगठन का नेतृत्व किया.
मार्च 2009 में बने सरसंघचालक
भागवत ने लगभग 50 साल पहले आरएसएस के प्रचारक के रूप में काम करना शुरू किया और मार्च 2009 में इसके सरसंघचालक (प्रमुख) बने. उनके पिता मधुकरराव भागवत भी एक प्रचारक यानी एक पूर्णकालिक आरएसएस कार्यकर्ता थे. भागवत ने कुछ दिनों पहले कहा था, ‘संघ में स्वयंसेवकों को काम दिया जाता है, चाहें या न चाहें. हम वही करते हैं जो संघ हमें करने को कहता है.’ मोहन भागवत ने कहा था कि उन्होंने हाल ही में नागपुर में एक कार्यक्रम में दिवंगत आरएसएस नेता पिंगले की वाकपटुता जाहिर करने के लिए ही उनका हवाला दिया था.

बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु… और पढ़ें

