Last Updated:
Thamma Baahubali The Epic Box Office: हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है. इस फिल्म ने भारत में अब तक धुआंधार कमाई कर ली है. दूसरी तरफ, ‘बाहुबली: द एपिक’ भी जलवा बिखेर रही है और तीसरे दिन ही ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
नई दिल्ली. आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. दूसरे हफ्ते भी यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है. वहीं, एसएस राजामौली की ‘बाहुबली: द एपिक’ भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. तीसरे दिन मूवी ने ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जानिए दोनों फिल्मों ने भारत में अब तक कितने करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
भारत में 120 करोड़ के पार हुई ‘थामा’
शुरुआती अनुमान के अनुसार, 13वें दिन हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ ने भारत में 4.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म भारत में अब तक 120.05 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. अगर सबकुछ ठीक रहा है, तो जल्द ही यह मूवी 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी.
राजामौली की ‘बाहुबली: द एपिक’ का जलवा
एसएस राजामौली की ‘बाहुबली: द एपिक’ 31 अक्टूबर को बड़े धूमधाम के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसकी स्क्रीनिंग कुछ चुनिंदा थिएटर्स में एक दिन पहले आयोजित की गई थी. अब इस फिल्म ने ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (2015) के हिंदी वर्जन के पहले वीकेंड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
‘बाहुबली: द बिगनिंग’ का तोड़ दिया रिकॉर्ड
सैकनिल्क के अनुसार ‘बाहुबली: द एपिक’ ने रविवार को भारत में अनुमानित 6 करोड़ नेट की कमाई की, जो कुछ गिरावट दर्शाती है. इसके साथ ही फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 24.10 करोड़ तक पहुंच गया है. इस तरह फिल्म ने आधिकारिक तौर पर ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ के हिंदी वर्जन के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है, जिसने अपने शुरुआती वीकेंड में 22.35 करोड़ की कमाई की थी.
हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है ‘थामा’
बताते चलें कि ‘थामा’ मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं किस्त है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी अहम भूमिकाओं में हैं. इसकी कहानी आयुष्मान के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक वैम्पायर बन जाता है और रश्मिका के किरदार से प्यार कर बैठता है, जिससे एक खूनी प्रेम कहानी शुरू होती है. ‘बाहुबली: द एपिक’ एक रीमास्टर्ड फिल्म है, जिसे ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ (2015) और ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ (2017) को मिलाकर बनाया गया है. इसमें प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया अहम किरदारो में हैं.

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें

