Thursday, January 15, 2026
Homeदेशआर्मी का ATOR N1200: पानी में दौड़ा, बर्फ तोड़ी और अमृतसर में...

आर्मी का ATOR N1200: पानी में दौड़ा, बर्फ तोड़ी और अमृतसर में बना लाइफसेवर!


Indian Army ATOR N1200: अमृतसर की बाढ़ में जब गांव-गांव पानी भर गया, लोग फंसे रहे और मदद पहुंचना मुश्किल हो गया… तब भारतीय सेना लाई अपनी सुपर मशीन- ATOR N1200. यह सिर्फ गाड़ी नहीं, बल्कि पानी और जमीन दोनों पर चलने वाला ‘अम्फिबियस बीस्ट’ है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह दानव जैसे टायरों पर दौड़ती हुई, पानी को चीरकर ग्रामीणों तक पहुंचती दिखती है. ATOR N1200 की ताकत है इसकी खास डिजाइन. ये 1200 किलो सामान ढो सकता है, 9 लोगों को बैठा सकता है और बर्फ तक तोड़ देता है. जमीन पर 40 की स्पीड से दौड़ता है और पानी में नाव की तरह चलता है. देश में बनी इस मशीन ने अमृतसर में उम्मीद की नई किरण जगाई है. लोगों ने कहा, “ये गाड़ी नहीं, जिंदगी बचाने वाला हीरो है.”



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments