Monday, July 7, 2025
Homeखेलइंग्लैंड की हार के 3 सबसे बड़े कारण, कप्तान बेन स्टोक्स के...

इंग्लैंड की हार के 3 सबसे बड़े कारण, कप्तान बेन स्टोक्स के इस फैसले ने डुबोई लुटिया


England Loss Reasons Edgbaston Test: बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों के अंतर से हरा दिया है. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है जब इंग्लैंड को एजबेस्टन मैदान पर भारत के खिलाफ हार मिली है. चौथी पारी में इंग्लिश टीम को जीत के लिए 608 रन बनाने थे, लेकिन इसके जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 271 रनों पर सिमट गई और 336 रनों से मैच हार गई. यहां जानिए इंग्लैंड की हार के 3 सबसे बड़े कारण क्या रहे.

1. टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

इंग्लैंड की हार मैच शुरू होने से पहले ही लगभग तय हो गई थी. एजबेस्टन मैदान की पिच पर उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था. अगर बर्मिंघम में पहले दिन से मौसम बारिश वाला होता तो गेंदबाज दबदबा बना सकते थे, लेकिन एकदम फ्लैट पिच पर स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी चुनी थी. स्टोक्स को यह भी ध्यान रखना चाहिए था कि एजबेस्टन के मैदान में चौथी पारी में बड़ा स्कोर चेज करना हमेशा मुश्किल रहा है. भारतीय टीम ने पहले बैटिंग का न्योता मिलने के बाद परिस्थितियों का भरपूर फायदा उठाया.

2. आकाशदीप को समझ नहीं पाई इंग्लैंड

भारत ने जब दूसरे टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया, तो इस फैसले को पूरी तरह गलत बताकर टीम मैनेजमेंट की खूब आलोचना की गई. उनकी जगह आकाशदीप को प्लेइंग इलेवन में लाया गया. किसने सोचा होगा कि आकाशदीप जैसे इंग्लैंड के लिए ‘आउट ऑफ सिलेबस सवाल’ की तरह साबित होंगे. आकाशदीप ने पहली पारी में 4 विकेट झटके और दूसरी पारी में 10 विकेट झटक डाले. सबकी उम्मीद से उलट आकाशदीप इस मैच के सबसे घातक गेंदबाज साबित हुए.

3. बैजबॉल पड़ा भारी

चौथी पारी में इंग्लैंड को 608 रनों का लक्ष्य मिला. सामने इतना बड़ा लक्ष्य हो तो बल्लेबाजों को डटकर खेलना चाहिए था, लेकिन इंग्लिश बल्लेबाजों पर ‘बैजबॉल’ का भूत सवार थे. बेन डकेट तेज खेलने के चक्कर में आउट हो गए. हालांकि ऑली पोप ने सधे हुए अंदाज में 24 रनों की पारी खेली, लेकिन पहली पारी में शतक लगाने वाले हैरी ब्रूक भी तेजी से रन बनाने के चक्कर में थे, लेकिन आकाशदीप के खिलाफ LBW आउट हो गए. इसी का नतीजा था कि दूसरी पारी में इंग्लैंड की आधी टीम 80 के स्कोर तक पवेलियन लौट गई थी, जिसके बाद वह उबर ही नहीं पाई.

यह भी पढ़ें:

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बताए हार के 2 सबसे बड़े कारण, जानें किस पर फोड़ा हार का ठीकरा



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments