Monday, July 7, 2025
Homeएजुकेशनइन छात्रों की फिर होगी NEET UG परीक्षा, एमपी हाईकोर्ट का आदेश

इन छात्रों की फिर होगी NEET UG परीक्षा, एमपी हाईकोर्ट का आदेश


Image Source : PEXELS
प्रतीकात्मक फोटो

एमपी हाई कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को नीट यूजी परीक्षा के दौरान बिजली गुल होने से प्रभावित उम्मीदवारों की दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14 का हवाला देते हुए कहा है कि इन उम्मीदवारों की कोई भी गलती न होने के बावजूद उन्हें बिजली कटौती के कारण नुकसानदेह स्थिति में डाल दिया गया था। हाईकोर्ट की इंदौर पीठ के न्यायमूर्ति सुबोध अभ्यंकर ने नीट-यूजी के कई उम्मीदवारों की याचिकाओं पर सभी संबद्ध पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला पिछले माह सुरक्षित रख लिया था।

कितने उम्मीदावरों को मिलेगा फायदा?

याचिकाकर्ताओं के वकील मृदुल भटनागर ने बताया कि उन्हें कोर्ट के 23 जून के आदेश की कॉपी मिल गई है। उन्होंने बताया कि इंदौर और उज्जैन में नीट-यूजी परीक्षा में बैठे करीब 75 उम्मीदवारों को इस आदेश का फायदा मिलेगा जिनके परीक्षा केंद्र में बिजली गुल हो गई थी। 

आदेश में क्या कहा कोर्ट ने?

एकल पीठ ने अपने आदेश में कहा, “इस न्यायालय की सुविचारित राय है कि याचिकाकर्ताओं का पक्ष सुनने के बाद अनुच्छेद 14 के तहत हस्तक्षेप का मामला बनता है क्योंकि उनकी कोई भी गलती नहीं होने के बावजूद उन्हें बिजली कटौती के कारण प्रतिकूल स्थिति में डाल दिया गया था। यह स्थिति अन्य परीक्षा केंद्रों और यहां तक कि उसी परीक्षा केंद्र में भी नहीं थी जहां कुछ उम्मीदवार पर्याप्त प्राकृतिक प्रकाश वाले अनुकूल स्थानों पर बैठे थे।”

किन उम्मीदवारों पर लागू होगा फैसला?

हाईकोर्ट ने याचिकाओं को स्वीकार करते हुए NTA को आदेश दिया कि वह संबंधित उम्मीदवारों की जल्द से जल्द दोबारा परीक्षा ले और इसका नतीजा घोषित करे। पीठ ने स्पष्ट किया कि उसका यह आदेश केवल उन उम्मीदवारों पर लागू होगा जिन्होंने नीट-यूजी परीक्षा की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी करने की तारीख तीन जून से पहले अपनी याचिकाएं दायर की थीं।

(पीटीआई इनपुट)

Latest Education News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments