प्रतीकात्मक फोटो
अगर आपने भी यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए अप्लाई किया है तो ये खबर आपके लिए है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट, कंपार्टमेंट और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 की तिथियों की घोषणा कर दी है। इस संबंध में एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया गय है। परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स शेड्यूल को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। जारी किए गए शेड्यूल के यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 19 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 सुबह की शिफ्ट में 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 दोपहर की शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
जारी की गई गाइडलाइंस
- परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी / केन्द्र व्यवस्थापक/अध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के अलावा बाहर के व्यक्तियों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा।
- केन्द्र व्यवस्थापक ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे, जिससे कि परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों की अनावश्यक भीड़ एकत्रित न होने पाये। इसी प्रकार परीक्षा समाप्ति के बाद भी ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
- परीक्षा हॉल के अंदर परीक्षार्थियों को मोबाइल, स्मार्ट वॉच अथवा किसी भी प्रकार के अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण ले जाना पूरी तरह से वर्जित रहेगा।
- परीक्षा के दौरान कक्षों में वाइस रिकार्डर युक्त CCTV कैमरे एवं राउटर आदि पूर्णतया क्रियाशील रहेंगे।
आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “सम्बंधित प्रधानाचार्य परिषद् की वेबसाइट www.upmsp.edu.in से पंजीकृत परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र डाउनलोड कर प्रतिहस्ताक्षरित करते हुए सम्बंधित परीक्षार्थियों को उपलब्ध करायेंगे। परीक्षार्थी निर्धारित तिथि को परीक्षा प्रारम्भ होने के 45 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर अवश्य पहुँच जाय, जिससे परीक्षार्थियों को सुनियोजित एवं नियंत्रित ढंग से परीक्षा कक्षों में बैठाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा सके।”