Monday, November 3, 2025
Homeबॉलीवुडइस मामले में नसीरुद्दीन शाह से अलग है रत्ना पाठक की सोच,...

इस मामले में नसीरुद्दीन शाह से अलग है रत्ना पाठक की सोच, कई बार हो चुकी है दोनों की बहस, कहा- ‘…तो मर जाऊंगी’


Last Updated:

Naseeruddin Shah Opinion On Acting: रत्ना पाठक शाह ने बताया कि किस मामले में पति नसीरुद्दीन शाह से उनकी सोच अलग है. दिग्गज एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बताया.

इस मामले में नसीरुद्दीन शाह से अलग है रत्ना पाठक की सोच, कई बार हो चुकी है बहसनसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह ने साल 1982 में की थी शादी.
नई दिल्ली. नसीरुद्दीन शाह भारतीय सिनेमा के सबसे शानदार सितारों में से एक हैं. उनकी पत्नी रत्ना पाठक शाह भी कमाल की एक्ट्रेस हैं. दोनों की शादी 1982 से हुई है और उनके दो बेटे हैं जिनके नाम इमाद शाह और विवान शाह हैं. हाल ही में रत्ना पाठक शाह ने अपने करियर और एक्टिंग को लेकर बात की. यह खुलासा किया कि एक्टिंग प्रोफेशन को लेकर उनकी राय पति नसीरुद्दीन से थोड़ी अलग है.

फे डिसूजा के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में रत्ना पाठक शाह ने कहा, ‘मैं नसीर की एक बात को कोट कर रही हूं तुम्हें अभिनेता तभी बनना चाहिए, जब तुम्हें ऐसा महसूस हो कि अगर तुम एक्टिंग नहीं करोगे तो मर जाओगे. मैं उन लोगों में से नहीं हूं, माफ कीजिए. इस बात पर मेरी नसीर से कई बार बहस हुई है. वो ऐसा कैसे कह सकते हैं? फिर मेरे साथ क्या होगा? मुझे ऐसा नहीं लगता कि अगर मैं एक्टिंग नहीं कर पाई तो मर जाऊंगी.’

एक्टिंग से रत्ना पाठक शाह को प्यार

उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे एक्टिंग से प्यार है और इसमें मुझे आनंद आता है, मैं इसे बहुत ही एकाग्रता और गंभीरता से करती हूं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि यही एकमात्र जीवन में मेरी चाहत है. नसीर ने कहा कि अगर तुम एक एक्टर-एक्टर, फुल टाइम, करियर एक्टर बनना चाहते हो, तो तुम्हारे लिए यह उतना ही जरूरी होना चाहिए.’

दो साल में कुछ भी नहीं मिलेगा

रत्ना पाठक शाह ने कहा, ‘बहुत सारे एक्टिंग के स्टूडेंट नसीर के पास आते हैं और कहते हैं कि सर, मैं दो-तीन साल कोशिश करूंगा, देखूंगा क्या होता है. नसीर उन्हें जवाब देते कि अभी चले जाओ, भूल जाओ इस बारे में. दो साल में तुम्हें कुछ नहीं मिलेगा, मैं तुमसे यह वादा कर सकता हूं. क्या तुम हमेशा इंतजार करने को तैयार हो? क्या तुम हर चीज को सहने को तैयार हो? सारी बकवास, सारी निराशाएं? सारा दर्द? बहुत सारा दर्द होता है इस रास्ते में. तो जब तक तुम्हें सच में यह महसूस न हो कि अगर तुमने एक्टिंग नहीं की तो मर जाओगे, तब तक इस पेशे में आना ही मत.’

यह अवॉर्ड पाने वाले इकलौते एक्टर हैं नसीरुद्दीन

बताते चलें कि नसीरुद्दीन शाह इकलौते भारतीय एक्टर हैं, जिन्हें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला है. उन्हें यह सम्मान फिल्म पार में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए मिला था. इसके अलावा उन्होंने ‘स्पर्श’, ‘पार’ और ‘इकबाल’ में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए 3 नेशनल अवॉर्ड भी जीते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

इस मामले में नसीरुद्दीन शाह से अलग है रत्ना पाठक की सोच, कई बार हो चुकी है बहस



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments