Last Updated:
Naseeruddin Shah Opinion On Acting: रत्ना पाठक शाह ने बताया कि किस मामले में पति नसीरुद्दीन शाह से उनकी सोच अलग है. दिग्गज एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बताया.
नसीरुद्दीन शाह और रत्ना पाठक शाह ने साल 1982 में की थी शादी.फे डिसूजा के यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में रत्ना पाठक शाह ने कहा, ‘मैं नसीर की एक बात को कोट कर रही हूं तुम्हें अभिनेता तभी बनना चाहिए, जब तुम्हें ऐसा महसूस हो कि अगर तुम एक्टिंग नहीं करोगे तो मर जाओगे. मैं उन लोगों में से नहीं हूं, माफ कीजिए. इस बात पर मेरी नसीर से कई बार बहस हुई है. वो ऐसा कैसे कह सकते हैं? फिर मेरे साथ क्या होगा? मुझे ऐसा नहीं लगता कि अगर मैं एक्टिंग नहीं कर पाई तो मर जाऊंगी.’
एक्टिंग से रत्ना पाठक शाह को प्यार
दो साल में कुछ भी नहीं मिलेगा
यह अवॉर्ड पाने वाले इकलौते एक्टर हैं नसीरुद्दीन
बताते चलें कि नसीरुद्दीन शाह इकलौते भारतीय एक्टर हैं, जिन्हें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला है. उन्हें यह सम्मान फिल्म पार में उनकी शानदार एक्टिंग के लिए मिला था. इसके अलावा उन्होंने ‘स्पर्श’, ‘पार’ और ‘इकबाल’ में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए 3 नेशनल अवॉर्ड भी जीते हैं.

