Thursday, July 17, 2025
Homeराज्यमध्यप्रदेशउज्जैन को स्वच्छता के लिए राष्ट्रपति देगी अवॉर्ड: सुपर स्वच्छ लीग...

उज्जैन को स्वच्छता के लिए राष्ट्रपति देगी अवॉर्ड: सुपर स्वच्छ लीग सिटी में दूसरे पायदान पर रहा; महापौर- निगम कमिश्नर दिल्ली पहुंचे – Ujjain News



राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देशभर के स्वच्छता मिशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहरों को आज सम्मानित करेंगी। मध्यप्रदेश के आठ शहरों को अलग-अलग श्रेणियों में यह पुरस्कार मिलेगा। सुपर लीग श्रेणी में इंदौर, उज्जैन और बुधनी को शामिल किया गया है।

.

पुरस्कार समारोह में शामिल होने के लिए उज्जैन नगर निगम से महापौर मुकेश टटवाल, निगमायुक्त आशीष पाठक सहित 10 सदस्यीय दल दिल्ली के लिए रवाना हुआ है।

नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति उज्जैन को सुपर लीग श्रेणी में दूसरे स्थान पर आने के लिए पुरस्कार प्रदान करेंगी। इसके अलावा इंदौर, देवास, शाहगंज और बुधनी को भी स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित किया जाएगा।

इन श्रेणियों में मिलेंगे अवॉर्ड

  • सुपर स्वच्छ लीग शहर
  • जनसंख्या के अनुसार शीर्ष शहर (5 श्रेणियों में)
  • स्वच्छ शहर
  • विशेष श्रेणी: गंगा शहर, छावनी बोर्ड
  • सफाई मित्र सुरक्षा
  • महाकुंभ
  • राज्य स्तरीय पुरस्कार

उज्जैन को 3 से 10 लाख जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में अवॉर्ड मिलेगा। निगमायुक्त आशीष पाठक ने बताया कि, इस बार हमने स्वच्छता मिशन के मानकों के अनुसार एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) को बेहतर ढंग से अपनाया। यही कारण है कि उज्जैन को यह सम्मान मिला है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments