सांकेतिक फोटो।
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आयोग की ओर से आयोजित होने वाली ‘पीजीटी भर्ती लिखित परीक्षा’ स्थगित कर दी गई है। आपको बता दें कि विज्ञापन संख्या 2/ 2022 के अनुसार प्रवक्ता पीजीटी लिखित परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित थी। आयोग की ओर से प्रेस नोट जारी करके परीक्षा को स्थगित किए जाने के बारे में जानकारी दी गई है।
क्यों स्थगित की गई परीक्षा?
यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए पीजीटी भर्ती लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, परीक्षा की अगली तिथि बाद में जारी की जाएगी। आयोग के उप सचिव ने विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी दी है।
आयोग की ओर से जारी किए गए नोटिस में लिखा गया है- “एतद्वारा सभी सम्बन्धित को सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या-02/2022 प्रवक्ता (पी०जी०टी०) की दिनांक 15 व 16 अक्टूबर 2025 को निर्धारित लिखित परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। परीक्षा तिथि की सूचना पृथक से दी जायेगी।”

आयोग की ओर से जारी किया गया नोटिस।

