उदयपुर में बारिश के चलते आज उदयसागर के गेट तीन-तीन फीट कर दिए, कानोड़ में लहसुन के खेतों में पानी भर गया तो उदयपुर में बारिश से बचने के लिए छाता लेकर जाता एक व्यक्ति।
उदयपुर में बीती दूसरी रात को तेज बारिश हुई। आज सुबह से बारिश का क्रम जारी था जो करीब दस बजे जाकर रुका लेकिन रुक-रुक कर हल्की बारिश उदयपुर और सलूंबर जिले में लगातार हो रही है। कैचमेंट में तेज बारिश के बाद उदयपुर की उदयसागर बांध के गेट आज सुबह 3-3 फीट
.
उदयपुर जिले में 27 अक्टूबर तड़के से आज सुबह तक अनवरत बारिश जारी है। उदयपुर जिले के वल्लभनगर इलाके के रुंडेडा गांव में बारिश के चलते माल क्षेत्र का पानी गांव के आजाद नगर से हॉस्पिटल रोड़ होते हुए तालाब में पहुँचता है, लेकिन गांव के बीचों बीच के रास्ते से यह पानी गुरजने से गांव के अंदर का रास्ता बाधित हो गया है। यहां माल इलाके के खेतों में भी बारिश का पानी भर गया है।
बारिश के चलते उदयपुर जिले के कोटड़ा उपखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में आज अवकाश घोषित कर दिया है। कोटड़ा के उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट मुकेश मीणा ने अवकाश घोषित करने के आदेश आज सुबह जारी किए। क्षेत्र के प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक सभी राजकीय व निजी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों (उपखंड क्षेत्र) में अवकाश घोषित किया गया है। इस दौरान स्टाफ यथावत अपनी उपस्थिति देंगे।
उदयपुर में बारिश के बीच आज सुबह रूपसागर तालाब के किनारे का नजारा। आसमान में बादल भी छाए हुए है।
उदयपुर शहर के पास कैचमेंट क्षेत्र में हो रही अच्छी बारिश से उदयसागर बांध में पानी की आवक बढ़ने से आज उदयसागर बांध के दोनों गेट 3-3 फीट तक खोले गए है। एक दिन पहले 6-6 इंच तक खोले थे।उदयपुर जिला प्रशासन ने की आमजन से अपील करते हुए कहा कि उदयसागर का पानी बेड़च नदी के जरिए आगे वल्लभनगर की तरफ बढ़ रहा है ऐसे में बहाव क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गतिविधियां नहीं करें। साथ ही इस क्षेत्र में बहते पानी या रपट को पार करने का प्रयास नहीं करें।

उदयपुर-सलूंबर की बारिश से जुड़ी 4 बड़ी बातें
- उदयपुर में रविवार की रात को शुरू हुआ बारिश का दौर सोमवार पूरे दिन चला और आज मंगलवार को भी सुबह तक जारी रहा।
- उदयपुर के कोटड़ा ब्लॉक के स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों पर आज अवकाश घोषित किया गया।
- उदयसागर बांध में पानी की आवक बढ़ने से आज गेट तीन-तीन फीट कर दिए गए है।
- बीते चौबीस घंटे के दौरान उदयपुर के मावली में 12, कुराबड़ में 19, लसाड़िया में 35, सलूंबर जिले के सराडा में 30, झल्लारा में 39, सलूंबर में 16 MM बारिश दर्ज की गई है।
उदयपुर में बारिश से जुड़ी तस्वीरें देखे…

उदयपुर में दो दिन तेज बारिश का अलर्ट है। सोमवार से जिले के कई क्षेत्रों में बरसात हो रही है। मंगलवार सुबह भी जिले के रुंडेडा गांव में तेज बारिश के सड़कें लबालब हो गईं।
ये खबर भी पढ़े…

