Last Updated:
Piyush Pandey Funeral: पीयूष पांडेय के जाने से रचनात्मक दुनिया में एक युग का अंत हो गया है. उनकी रचनात्मकता और दोस्ती की यादें, उनके सहयोगियों, दोस्तों और करोड़ों दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगी. सोशल मीडिया पर उनके अंतिम संस्कार के भावुक वीडियो वायरल लोगों की आंखें नम कर रहे हैं.
नई दिल्ली. बॉलीवुड और विज्ञापन जगत के दो दिग्गजों के बीच बंधी गहरी दोस्ती का एक दर्दनाक अध्याय आज खत्म हो गया. मेगास्टार अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन ने शनिवार को मुंबई में विज्ञापन के लीजेंड पीयूष पांडे के अंतिम संस्कार में शिरकत की. 70 साल के पीयूष पांडे का शुक्रवार को इंफेक्शन से जूझते हुए निधन हो गया था. सोशल मीडिया पर उनके अंतिम संस्कार के भावुक वीडियो वायरल हो रहे हैं.
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन दोनों शिवाजी पार्क श्मशान घाट से सुबह 11 बजे आयोजित अंतिम संस्कार में शामिल हुए और फिर पीयूष पांडे के घर पर पहुंचे, जहां पैप्स ने उन्हें कैमरे में कैद किया. अमिताभ और अभिषेक दोनों शोक संतप्त परिवार के सदस्यों से मिले और उन्हें अपनी संवेदनाएं दीं.
पीयूष पांडे को अंतिम देने पहुंचे ये स्टार्स
दोनों हाथ जोड़कर मौके पर मौजूद लोगों का अभिवादन करते दिखे. फिल्म निर्देशक आर. बालकी और एक्टर मनोज पहवा और अशोक पंडित जैसी बॉलीवुड की अन्य हस्तियां भी अंतिम विदाई देने पहुंची थीं. पीयूष पांडेय की भांजी, एक्ट्रेस-लेखिका इशिता अरुण को भी परिवार के साथ शोक मनाते देखा गया.
View this post on Instagram

