Sunday, July 6, 2025
Homeराज्यराजस्तानएनसीसी कैडेट्स के लिए जेंडर सेंसिटाइजेशन वर्कशॉप आयोजित: लैंगिक समानता, महिला...

एनसीसी कैडेट्स के लिए जेंडर सेंसिटाइजेशन वर्कशॉप आयोजित: लैंगिक समानता, महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर चर्चा, एयर विंग प्रशिक्षण शिविर में कार्यक्रम – Jaipur News


राज एयर स्क्वाड्रन एनसीसी ने फागी में एनसीसी एयर विंग प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत गुरुवार को एक विशेष लैंगिक संवेदनशीलता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।

.

इस कार्यक्रम का उद्देश्य कैडेट्स में लिंग भेदभाव, लैंगिक समानता, महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षित वातावरण जैसे विषयों पर जागरूकता उत्पन्न करना था।

कार्यक्रम के दौरान फ्लाइट लेफ्टिनेंट प्रो. प्रेरणा पुरी ने रूवा (RUWA) द्वारा संचालित विभिन्न जेंडर जागरूकता पहलों और महिला सलाह एवं सुरक्षा केंद्र (MSSK) की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्र-छात्राओं को ऐसे प्रयासों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।

इस दौरान बड़ी संख्या में कैडेट्स मौजूद रहे।

इस अवसर पर कैंप के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन सोमनाथ मित्रा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहलें कैडेट्स को संवेदनशील, जागरूक एवं उत्तरदायी नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करती हैं।

इस अवसर पर रूवा (RUWA) की अध्यक्ष डॉ. शशिलता पुरी, उपाध्यक्ष डॉ. बीना अग्रवाल, फ्लाइट लेफ्टिनेंट प्रो. प्रेरणा पुरी (MSSK Convenor) एवं संयुक्त सचिव डॉ. प्रिया ने सहभागिता की। वक्ताओं ने युवाओं को लैंगिक मुद्दों की गंभीरता से अवगत कराते हुए सामाजिक चेतना में उनके सक्रिय योगदान की आवश्यकता पर बल दिया।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments