लखनऊ की मड़ियांव पुलिस ने एसडीएम के घर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास लाखों का चोरी का सामान बरामद किया है।
.
सांई सिटी मड़ियांव निवासी अनामिका श्रीवास्तव फतेहपुर में एसडीएम हैं। उनके घर में 24 अक्टूबर को रात करीब 2.30 बजे चोर घुसे और घर में रखे कीमती जेवर व नगदी लेकर चले गए।
पूरी घटना का सीसीटीवी सामने आया है। इसमें एक चोर बाउंड्री फांदता दिख रहा है। उसने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। घटना को अंजाम देने के बाद चोर घर के अंदर का डीवीआर अपने साथ ले गए। डीवीआर गायब होने की वजह से चोरी के अंदर के फुटेज नहीं मिले।

