Tuesday, November 4, 2025
Homeटेक्नोलॉजीऑनलाइन सेल में खरीद लिया Fake iPhone? जानें कैसे करें असली-नकली की...

ऑनलाइन सेल में खरीद लिया Fake iPhone? जानें कैसे करें असली-नकली की पहचान


Image Source : APPLE
फर्जी आईफोन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Fake iPhone यानी नकली आईफोन का बाजार पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है। खास तौर पर फेस्टिवल सेल के दौरान फर्जी आईफोन मार्केट में धड़ल्ले से बिकते हैं। हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक, फर्जी यानी डुप्लीकेट आईफोन का मार्केट करोड़ों डॉलर के पार पहुंच गया है। ऐसे में अगर आपने भी Flipkart और Amazon सेल के दौरान नया आईफोन मंगाया है तो आप उसकी असलीयत की पहचान आसानी से कर सकते हैं। मार्केट में मिलने वाले फर्जी आईफोन आपको देखने में ओरिजिनल की तरह ही लगते हैं। हालांकि, इसकी आप पहचान आसानी से कर सकते हैं।

IMEI नंबर करें चेक

किसी भी स्मार्टफोन (iPhone या Android) में IMEI नंबर दिया जाता है, जिसके जरिए आप डिवाइस की आसानी से जांच कर सकते हैं। iPhone के बॉक्स पर भी आपको IMEI नंबर मिल जाएगा या फिर आप अपने आईफोन में *#06# डायल करके फोन के IMEI नंबर का पता लगा सकते हैं। अगर आपके फोन और बॉक्स पर दिया हुआ IMEI नंबर मैच नहीं होता है, तो आप समझ जाएं कि जो iPhone आपने खरीदा है वो नकली हो सकता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम करें चेक

इसके अलावा आप Apple के iPhone के ऑपरेटिंग सिस्टम की भी जांच करते हैं। असली आईफोन iOS ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते हैं। वहीं नकली आईफोन में अलग ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जा सकता है। iOS का यूजर इंटरफेस Android या अन्य किसी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के मुकाबले अलग होता है। आप अपने iPhone की सेटिंग्स में जाकर ऑपरेटिंग सिस्टम को चेक कर सकते हैं। अगर, ऑपरेटिंग सिस्टम की जगह पर iOS नहीं है, तो आप फर्जी iPhone इस्तेमाल कर रहे हैं।

बाहरी बनावट

इसके अलावा आप iPhone की बाहरी बनावट से भी इसकी असलीयत का पता लगा सकता है। iPhone का लुक Android स्मार्टफोन के मुकाबले अलग होता है। ऐसे में आप फोन के बाहरी बनावट से भी यह पता कर सकते हैं कि फोन फर्जी है या असली?

वेबसाइट से करें चेक

Apple की वेबसाइट पर जाकर भी आप अपने iPhone की प्रमाणिकता की जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपको कंपनी की वेबसाइट https://checkcoverage.apple.com/?locale=en_IN  पर जाना होगा और बॉक्स पर दिए गए सीरियल नंबर और वेरिफिकेशन कोड या कैप्चा दर्ज करना होगा। इस तरह से आप अपने iPhone की जांच कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें –

नवरात्र के रंग में रंगा Google Gemini, चुटकियों में बनाएं गरबा लुक वाली AI फोटो





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments