Last Updated:
अमिताभ बच्चन के पैर छूने के बाद विवाद में फंसे दिलजीत दोसांझ को बैन खालिस्तानी गुट से लगातार धमकियां मिल रही हैं.
नई दिल्ली: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ को उनके कॉन्सर्ट्स के दौरान खालिस्तानी उग्रवादियों से धमकियों का सामना करना पड़ रहा है. अमेरिका में मौजूद खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की धमकी के बाद ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में दिलजीत के कॉन्सर्ट में खालिस्तान समर्थन में नारे लगाए गए थे और अब उनके ऑकलैंड, न्यूजीलैंड में होने वाले शो को खालिस्तानी गुंडों ने रोकने की धमकी दी है.
दिलजीत दोसांझ ने बढ़ते तनाव के बीच खुद को शांत और पॉजिटिव रखने का फैसला किया है. सिंगर-एक्टर ने अपने एडिलेड फैंस को सपोर्ट के लिए धन्यवाद देते हुए एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने तनाव न लेने और किसी भी हालात में कंट्रोल बनाए रखने की बात कही थी. फैंस ने चल रहे विवाद के बीच उनके गरिमापूर्ण रिएक्शन की सराहना की.
अमिताभ बच्चन के पैर छूने पर जताई नाराजगी
दिलजीत के खिलाफ धमकियां तब शुरू हुईं, जब उन्हें ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में अमिताभ बच्चन के पैर छूते हुए देखा गया. इस वजह से खालिस्तानी सपोर्टरों ने नाराजगी जताई, जिससे गुरपतवंत सिंह पन्नू और उनके बैन संगठन ‘सिख्स फॉर जस्टिस’ ने उन्हें निशाना बनाते हुए एक वीडियो जारी किया.
पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे दिलजीत दोसांझ!
‘सिख्स फॉर जस्टिस’ ने दिलजीत पर 1984 के सिख नरसंहार के हर पीड़ित, विधवा और अनाथ का अपमान करने का आरोप लगाया. उनका कहना है कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने 1984 की हिंसा के दौरान भीड़ को उकसाया था. गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा, ‘बच्चन के पैर छूकर, जिनके शब्दों ने नरसंहार को अंजाम दिया, दिलजीत दोसांझ ने 1984 के सिख नरसंहार के हर पीड़ित, हर विधवा और हर अनाथ का अपमान किया है.’ विवाद के बीच दिलजीत ने अपने म्यूजिकल टूर को बरकरार रखा है और धमकियों का सीधे तौर पर जवाब देने से परहेज किया है. सिंगदर ने पहले कहा था कि वे ‘केबीसी 17’ में पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए दान जुटाने के लिए पहुंचे थे, न कि फिल्म के प्रचार के लिए.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

