कटनी में RTO कार्यालय के सामने स्थित एक ढाबे पर नाबालिग से अवैध शराब बेचवाने का मामला सामने आया है। इस घटना को वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों ने पोस्ट किया है। मंगलवार शाम को वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
.
कुठला थाना क्षेत्र के ग्रामीणों ने वीडियो है। इसमें साफ दिख रहा है कि एक नाबालिग शराब बेच रहा है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ढाबे से शराब जब्त कर ली है। ढाबा संचालक मान सिंह पटेल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस वीडियो में दिख रहे नाबालिग की पहचान और अन्य तथ्यों की जांच कर रही है।
वीडियो में अवैध शराब भी नजर आई है।
एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया के अनुसार, वीडियो सामने आते होते ही टीम को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि ढाबा संचालक से नाबालिग के बारे में पूछताछ की जा रही है।