Thursday, July 31, 2025
Homeखेलकप्तान शुभमण गिल 5वें टेस्ट में तोड़ सकते हैं 5 बड़े रिकॉर्ड,...

कप्तान शुभमण गिल 5वें टेस्ट में तोड़ सकते हैं 5 बड़े रिकॉर्ड, इतिहास रचने के बेहद करीब


बतौर टेस्ट कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज शुभमन गिल की पहली सीरीज है, जिसका आखिरी मैच 31 जुलाई से द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. पहली ही सीरीज में गिल ने कई रिकॉर्ड बनाएं और अब आखिरी मैच में भी वह 5 बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. जो एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज अपने पूरे करियर में नहीं कर पाए, वो गिल पहली ही सीरीज में करने के बेहद करीब हैं.

1- एक सीरीज में बतौर भारतीय कप्तान शुभमन गिल सबसे ज्यादा रन बनाने की दहलीज पर

सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1978 में खेली गई टेस्ट सीरीज में कुल 732 रन बनाए थे, तब से लेकर आज तक कोई भारतीय कप्तान उनका ये रिकॉर्ड तोड़ नहीं पाया है. इस दौरान, सौरव गांगुली, एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों ने कप्तानी की लेकिन उनका ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. शुभमन गिल अपनी पहली ही सीरीज में 47 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं, उन्हें 2 बची हुई पारियों में कुल 11 रन ही बनाने हैं. शुभमन गिल अभी तक खेले 4 मैचों में 722 रन बना चुके हैं.

2- अवे टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

अवे टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी शुभमन गिल नंबर 1 बनने के बहुत करीब हैं. उन्हें सिर्फ 1 रन और बनाना है. अभी ये रिकॉर्ड गैरी सोबर्स के नाम हैं, जिन्होंने 1966 में 722 रन बनाए थे. गिल उनकी बराबरी कर चुके हैं और 1 रन बनाकर उनका ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

3- शुभमन गिल- एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय भी सुनील गावस्कर ही हैं, गिल से आगे उनकी 2 सीरीज में बनाए गए रन हैं. पहले नंबर पर 1970 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई सीरीज में उनके रन हैं, जब गावस्कर ने 774 रन बनाए थे. इस रिकॉर्ड को तोड़कर नंबर 1 पर आने के लिए गिल को 53 रन और बनाने हैं.

4- एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान बन सकते हैं शुभमन गिल

एक टेस्ट सीरीज में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में शुभमन गिल ने डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर की बराबरी कर ली है. गिल अभी तक 4 शतक लगा चुके. अगर वह एक शतक और लगाते हैं तो क्लाइड वॉलकॉट की बराबरी कर लेंगे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 शतक जड़े थे. अगर गिल दोनों पारियों में शतक लगाते हैं तो वह पहले नंबर पर आ जाएंगे.

5- एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने 1936 में इंग्लैंड के खिलाफ 810 रन बनाए थे. गिल के पास 2 पारियां और हैं और उन्हें 89 रन बनाने हैं, ऐसा करते ही वह करीब 90 साल पुराने इस रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच देंगे.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments