Monday, December 1, 2025
Homeटेक्नोलॉजीकम कीमत का चाहते हैं फोन तो 10,000 रुपये में अच्छे स्मार्टफोन...

कम कीमत का चाहते हैं फोन तो 10,000 रुपये में अच्छे स्मार्टफोन के ये हैं ऑप्शंस, डालें नजर


Image Source : MOTOROLA
मोटो जी35 5जी

Best smartphones under 10000: अगर आप पहली बार फोन खरीदने जा रहे हैं और आपके लिए 10,000 रुपये का बजट ठीक है तो आपके सामने कई ऑप्शन्स आएंगे जिनमें आप कंन्फ्यूज हो सकते हैं. शुरुआती दौर में सस्ते फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको आमतौर पर बेसिक जरूरतों को पूरा करने वाला फोन खरीदने के बारे में सोचना चाहिए। स्मार्टफोन बाजार में भी बजट स्मार्टफोन की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। अफोर्डेबेल फोन में आजकल कई फीचर्स ऐसे आ रहे हैं जो महंगे फोन में भी होते हैं तो पहली बार फोन लेने वाले चाहे वह स्टूडेंट हों या आम कर्मचारी, इनके लिए 10,000 रुपये तक की रेंज वाले फोन में हम आपके लिए कुछ ऑप्शन चुनकर लाए हैं।

 

10,000 रुपये में आने वाले बेस्ट फोन में से ऑप्शन

 

Vivo T4 Lite 5G

इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 9999 रुपये है और इस पर 13,900 की प्राईसिंग दिखा रहा है जिसके सामने 9999 रुपये तक के दाम मिल रहे हैं। फोन में 6.74-inch (720×1600) का डिस्प्ले है और MediaTek Dimensity 6300 चिप पर काम करता है। रियल कैमरा 50MP + 2MP का है और फ्रंट कैमरा 5MP का है। 

 

Poco M7 5G

इसके दाम फ्लिपकार्ट पर 8249 रुपये दिखा रहा है और ये 12,999 रुपये की एमआरपी से इतनी छूट पर मिल रहा है। इस फोन में भी 6.88-inch (720×1640) का डिस्प्ले है और 5160mAh की बैटरी है। फ्रंट कैमरा 8MP का है और रियर कैमरा 50MP का है। 

 

Xiaomi Redmi Note 6 Pro (4GB RAM, 64GB)

फ्लिपकार्ट पर ये फोन 9499 रुपये का मिल रहा है और  4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज के साथ मिलता है। इसका डिस्प्ले 6.26-inch (1080×2280) का है और इसका प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 636 है। इसका रियर कैमरा 12MP + 5MP का है और फ्रंट कैमरा 20MP + 2MP का है। इसमें 4000mAh की बैटरी है।

 

Moto G35 5G

इसके दाम फ्लिपकार्ट पर 9999 रुपये दिखा रहा है और एमआरपी 12,499 रुपये का दिखा रहा है। इसका डिस्प्ले 6.72-inch का है और बैटरी 5000mAh की है। रियर कैमरा 50MP + 8MP का है और फ्रंट कैमरा 16MP का है। इसमें 4जीबी और 8जीबी की रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। 

 

यह भी पढ़ें





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments