Monday, November 3, 2025
Homeराज्यराजस्तानकरौली के सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े चोरी: दुकानदार काम में व्यस्त...

करौली के सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े चोरी: दुकानदार काम में व्यस्त था, महिला ने दुकान से सोने का लॉकेट और मोती उड़ाए – Karauli News



करौली जिला मुख्यालय स्थित सर्राफा बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने चालाकी से दुकान से सोने का लॉकेट और मोती चोरी कर लिए। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित दुकानदार ने पुलिस में

.

पीड़ित दुकानदार लोकेश सोनी ने बताया कि एक महिला सोने का लॉकेट और मोती पिरोने के लिए दुकान पर आई थी। उसने लॉकेट और मोतियों की थैली दुकानदार को दी, जिसे लोकेश ने अपने पास रख लिया और किसी दूसरे काम में लग गया। इसी दौरान एक अन्य महिला भी दुकान पर पहुंची।

जब पहली महिला ने दुकानदार से माला बनवाने का काम पूरा करने को कहा, तो लोकेश ने थोड़ी देर रुकने को कहा। कुछ ही देर बाद जब उसने देखा कि लॉकेट और मोती दोनों गायब हैं, तो वह हैरान रह गया। उसने तुरंत दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।

फुटेज में बाद में आई महिला लॉकेट को अपने पास रखते हुए और दुकान से बाहर जाते हुए साफ नजर आ रही है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद बाजार के अन्य दुकानदारों में भी चिंता का माहौल है।

लोकेश सोनी ने बताया कि चोरी हुआ सोने का लॉकेट करीब 10 ग्राम वजन का था, जबकि मोती अलग से थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी है और आसपास के इलाकों में तलाश जारी है।

संभावित हेडिंग्स:

  • करौली में महिला ने सोने का लॉकेट और मोती चुराए, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
  • सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े चोरी, दुकानदार काम में व्यस्त था, महिला ने मौका भुनाया
  • सोने का लॉकेट और मोती लेकर फरार हुई महिला, पुलिस ने शुरू की तलाश



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments