करौली जिले में नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत करौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कुडगांव थाना पुलिस ने ऑपरेशन ‘स्मैक आउट’ के तहत 455 ग्राम अवैध गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। कार्रवाई गोकलपुर मार्ग पर गश्त के दौरान बुधवार
.
थानाधिकारी मंजू कुमारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गोकलपुर मार्ग पर एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकवाकर पूछताछ की। संदिग्ध की पहचान नीरज गोयल (36) पुत्र रमेशचंद्र गोयल, निवासी भडभूजा की गली, भूडारा बाजार, थाना कोतवाली करौली के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान उसके पास से 455 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। आरोपी किसी भी प्रकार का वैध अनुज्ञापत्र प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद पुलिस ने मादक पदार्थ को जब्त कर लिया।
पुलिस ने मौके से आरोपी की हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल तथा एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी जब्त किया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कॉन्स्टेबल समेत अन्य सदस्य शामिल रहे।

